नई दिल्ली: एयरटेल ने नए प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज प्लान का एलान कर दिया है जो पहली और दूसरी बार रिचार्ज सब्सक्राइबर्स के लिए है. 248 रुपये के नए प्लान ने 229 रुपये के पुराने प्लान को हटा दिया है. नए प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 1.4 जीबी हाई स्पीड इंटरनेट डेटा मिलता है तो वहीं अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस भी. प्लान की वैधता 28 दिनों की है.


229 रुपये के प्लान को हटाने के बाद टेलीकॉम कंपनी ने 345 और 559 रुपये के प्लान को भी हटा दिया है जो पहली बार रिचार्ज सबस्क्राइबर्स के लिए थे. दूसरे प्लान्स जो FRC में शामिल हैं वो 76, 178 और 495 रुपये है. 76 रुपये के प्लान में यूजर्स को 26 रुपये का टॉकटाइम मिलता है तो वहीं 100 MB 2जी, 3जी और 4जी डेटा भी. वहीं यूजर्स को वॉयस कॉल्स के लिए 60 पैसे प्रति मिनट देने होंगे. प्लान की वैधता 28 दिनों की है.


18 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान की अगर बात करें तो ये पहली बार खरीदने वाले यूजर्स के लिए है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग आउटगोइंग कॉल्स की सुविधा मिलती है साथ में 100 एसएमएस जिसकी बैधता 28 दिनों की है. वहीं 495 रुपये के प्लान में यूजर्स को 1.4 जीबी डेटा मिलता है साथ में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और रोजाना 100 SMS. इसकी वैधता 84 दिनों की है. बता दें कि यूजर्स इस प्लान का फायदा तभी उठा पाएंगे जब वो कंपनी के ऑफिशियल एप, वेबसाइट से रिचार्ज करवाते हैं या फिर नया सिम कार्ड खरीदते हैं.