नई दिल्ली: दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) से आज अपील दायर कर फास्टटेस्ट नेटवर्क वाले विज्ञापन को लेकर लिए गए फैसले की समीक्षा करने की अपील की है. फैसले में कंपनी से उसके ‘सबसे तेज नेटवर्क’ के विज्ञापन में सुधार या उसे वापस लेने को कहा गया है.


कंपनी के एक सूत्र ने कहा, ‘‘एयरटेल ने फैसले की समीक्षा के लिये अपने विज्ञापन के से जुड़े ऩए फैक्ट के साथ एएससीआई के सामने अपील दायर की है. कंपनी सभी दिशानिर्देशों का पालन करेगी.’’ भारती एयरटेल का टेलीविजन पर एक विज्ञापन आया है जिसमें दावा किया गया है कि ओकला की रिपोर्ट के आधार पर वह देश का सबसे तेज नेटवर्क है. उसकी प्रतिद्वंद्वी रिलायंस जियो ने दावे पर विरोध जताया और विज्ञापन के खिलाफ एएससीआई का दरवाजा खटखटाया.


एएससीआई ने पाया कि एयरटेल के विज्ञापन में ‘आधिकारिक’ रूप से सबसे तेज नेटवर्क के दावे को गुमराह करने वाला बताया और कंपनी ने 11 अप्रैल तक विज्ञापन में संशोधन करने या वापस लेने को कहा.