एयरटेल ब्रॉडबैंड ने पेश किया नए डेटा प्लान, अब पहले वाली कीमत पर ही मिलेगा दोगुना डेटा

नई दिल्ली: टेलीकॉम ऑपरेटर एयरटेल ने जियो की चुनौति के निपटने के लिए नए ब्रॉडबैंड प्लान पेश किए हैं. एयरटेल के नए डेटा प्लान में अब पहले वाले रीचार्ज पर ही यूजर्स को डबल डेटा मिलेगा.
एयरटेल ब्रॉडबैंड प्लान्स को दिल्ली सर्किल के लिए लागू किया गया है. नए डेटा प्लान में यूजर्स को अब 899 रुपए का रीचार्ज करवाने पर 60GB डेटा मिलेगा, जबकि पहले सिर्फ यूजर्स को 899 रुपए में 30GB डेटा मिलता था. वहीं अब यूजर्स को 1,099 रुपए का रिचार्ज करवाने पर 90GB डेटा मिलेगा पहले केवल 50GB डेटा मिलता था.
एयरटेल ने अपने सभी प्लान्स में बदलाव किए हैं. नए प्लान के मुताबिक एयरटेल 1,299 रुपए में अब 125GB डेटा देने का ऐलान किया है, पहले इस प्लान में 75GB डेटा मिलता था. यूजर्स 1,499 रुपए के रीचार्ज पर अब पहले के 100GB डेटा की तुलना में 160GB डेटा का लाभ ले पाएंगे.
एयरटेल ने 100Mbps वाले डेटा प्लान्स में भी बदलाव किए हैं. यूजर्स को अब 1,799 रुपए का रीचार्ज करवाने पर 220GB डेटा मिलेगा.
एयरटेल ने यह प्लान्स पेश करते हुए जानकारी दी है कि नए प्लान्स देश के सभी शहरों में लागू किए जाएंगे. इन प्लान्स के साथ एयरटेल ब्रॉडबैंड यूजर्स को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटिड फ्री कॉलिंग का लाभ भी मिलेगा.
एयरटेल की ओर से बताया गया है कि नए यूजर्स को एयरटेल ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने पर वाई-फाई राउटर भी फ्री दिया जाएगा. साथ ही नए डेटा प्लान अपने आप ही यूजर्स के पुराने पैक के अनुसार एक्टिव हो जाएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

