भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी ने देश में अपने 23 साल पूरे कर लिए हैं. एयरटेल अब सिर्फ देश में सिर्फ मोबाइल सेवा नहीं बल्कि डीटीएच और डिजिटल पेमेंट सर्विस भी मुहैया करवा रहा है. देश में अपने लॉन्च के 23 साल पूरे करने पर एयरटेल ने अपने यूजर्स को एमेजन गिफ्ट कार्ड देने का फैसला किया है.


एयरटेल के इस स्पेशल गिफ्ट के जरिए सभी प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स को एमेजन पे का 51 रुपये का गिफ्ट कार्ड दिया जाएगा. इस गिफ्ट कार्ड का इस्तेमाल एमेजम पे बैलेंस से पेमेंट करने पर किया जा सकता है. इसके अलावा एमजेन पे के पार्टनर्स के साथ भी पेमेंट करते हुए इस गिफ्ट कार्ड को इस्तेमाल किया जा सकता है.


एयरटेल के प्रीपेड कस्टमर्स 100 रुपये या उससे ज्यादा के किसी भी सब्सक्रिप्शन पर एमेजन पे गिफ्ट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं, जबकि पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए इसी कोई सीमा नहीं रखी गई है.


इस कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए यूजर्स को My Airtel app इस्तेमाल करना होगा. ऐप ओपन होने के बाद यूजर्स को Airtel Thanks का विकल्प दिखाई देगा. जैसे ही आप Airtel Thanks को चुनेंगे, आपका गिफ्ट कार्ड एक्टिव हो जाएगा.


एयरटेल ने हाल ही में एयरटेल पेमेंट बैंक से रिचार्ज करने पर 250 रुपये का कैशबैक देने का भी एलान किया था. यह ऑफर एयरटेल की ओर से फ्रीडम डे स्पेशल के तौर पर लॉन्च किया गया था. यूजर्स 15 अगस्त, 2018 तक इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.