नई दिल्ली: अपने पोस्टपेड प्लान में बदलाव करने के बाद एयरटेल ने अपने 4G हॉटस्पॉट यूजर्स के लिए नए प्लान का एलान किया है. इससे पहले 4G हॉटस्पॉट डिवाइस को उसी समय पैसे देकर खरीदा जा सकता था. लेकिन अब कंपनी ने एक नई योजना बनाई है जहां हॉटस्पॉट डिवाइस को किराए पर भी खरीदा जा सकता है.


यूजर्स अब एयरटेल वाईफाई को सिर्फ 399 रूपये यानी की जो 500 रूपये और लॉन्च होने के समय 999 रूपये था अब वही 399 रूपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स को साथ में 50 जीबी डेटा भी मिलेगा. 50 जीबी डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स को 80 केबीपीएस की दर से स्पीड मिलेगी. बता दें कि यूजर्स बचे हुए डेटा का इस्तेमाल अगले महीने भी कर सकते हैं.


एयरटेल 4जी हॉटस्पॉट की मदद से आप एक साथ 10 डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं. डिवाइस में 1500mAh की बैटरी दी गई है जो 6 घंटे के पॉवर बैकअप के साथ आता है. डिवाइस खुद से ही 3 जी से 4 जी नेटवर्क में स्विच कर लेता है. ऐसा तब मुमकिन होता है जब उसे नेटवर्क नहीं मिलता.


पिछले हफ्ते एयरटेल ने अपने कस्टमर प्रोग्राम यानी की एयरटेल थैंक्स में भी बदलाव किया था जहां यूजर्स को प्रीमियम कंटेंट, डिवाइस और सिक्योरिटी सर्विस मिलती है.