एयरटेल ने दो सालों में मोबाइल साइट किया दोगुना
नई दिल्लीः भारती एयरटेल ने बीते दो सालों में अपने मोबाइल नेटवर्क को दोगुना कर 180,000 साइट्स तक पहुंचा दिया है. ये भविष्य की नेटवर्क तैयारी के उद्देश्य से किया गया है. कंपनी ने एक बयान में कहा, "बीते दो सालों (2015-16 और 2016-17) में एयरटेल ने पूरे भारत में 180,000 मोबाइल साइट्स का विस्तार किया है. यह ठीक उसी तरह है जिस तरह कंपनी पहले 20 सालों में संचालन के दौरान टॉवरों का विस्तार किया. यह इसे ग्लोबली पर एक बड़ा मोबाइल नेटवर्क बनाता है."
एक मोबाइल साइट में एंटीना और इलेक्ट्रानिक उपकरण शामिल होते हैं. एक मोबाइल टॉवर में तीन साइटें हो सकती हैं.
यह विस्तार कंपनी के लीप प्रोजेक्ट कार्यक्रम का हिस्सा है. इसे नवंबर 2015 में शुरू किया गया था. प्रोजेक्ट लीप कंपनी का नेटवर्क परिवर्तन कार्यक्रम है. इसमें कंपनी की 60,000 करोड़ रुपये निवेश की प्रतिबद्धता है.