Airtel Fibre: जियो फाइबर को टक्कर देने के लिए भारती एयरटेल ने 1Gbps वाली ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू कर दी है. इतना ही नहीं कंपनी ने डिजिटल एंटरमेंट में बने रहने के लिए Xstream फाइबर सर्विस भी शुरू की है. एयरटेल ने फाइबर सर्विस की कीमत जियो फाइबर के बराबर की रखने की कोशिश की है.


Airtel Xstream Fibre: कीमत और उपलब्धता


एयरटेल Xstream फाइबर सर्विस में एयरटेल जियो की तरह यूजर्स को 1Gbps की स्पीड मुहैया करवाएगा. जियो को टक्कर देने के लिए कंपनी ने इस सर्विस का प्लान 3,999 रुपये का ही रखा है. हालांकि जियो में ज्यादा डेटा वाला 8,499 रुपये का भी एक प्लान है. एयरटेल फाइबर सर्विस में अनलिमिटिड लैंडलाइन कॉल की सुविधा दे रही है. इसके अलावा एयरटेल फाइबर में तीन महीने का नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन और एक साल के लिए एमेजन प्राइम की मेंबरशिप फ्री मिलेगी. इस सर्विस में ZEE5 और एयरटेल Xtream एप का प्रीमियम कंटेट भी उपलब्ध है.


इन शहरों में उपलब्ध है सर्विस


जियो की Xtream फाइबर सर्विस दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, गाजियाबाद और मुंबई जैसे बड़े शहरों में उपलब्ध है. यह सर्विस पुणे, बैंगलूरु, हैदराबाद, चेन्नई, चंडीगढ, कोलकाता, इंदौर, जयपुर और अहमदाबाद में भी जल्द ही उपलब्ध होगी.


Airtel Fibre


एयरटेल इस सर्विस में यूजर्स को अनिलिमिटिड डेटा तो दे रही है, लेकिन उसने अभी तक FUP के बारे में कोई एलान नहीं किया है. हालांकि कंपनी यूजर्स को इस सर्विस में 6 महीने के लिए 1000GB बोनस डेटा दे रही है. इसके अलावा एयरटेल का Xstream बॉक्स एंड्रॉयड बेस्ट स्मार्ट बॉक्स है जिस पर OTT कंटेट मुहैया होता है.