नई दिल्लीः टेलीकॉम इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी एयरटेल ने अपने कस्टमर्स के लिए नया टैरिफ प्लान उतारा है. एयरटेल के इस नए प्लान की कीमत 144 रुपये है जिसमें 2 जीबी 4G डेटा और अनलिमिटेड ऑन-नेट वॉयस कॉलिंग मिलेगी.


144 वाला ये प्लान कुछ खास प्रीपेड यूजर्स के लिए है. सामान्य तौर पर एयरटेल 144 रुपये के इस प्लान में 1 जीबी डेटा देता है. ये डेटा FUP लिमिट के साथ नहीं आता है. यानी आप चाहें तो इसे एक दिन में या 28 दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं.


कॉलिंग की बात करें तो इसमें एयरटेल-टू-एयरटेल 1000 मिनट मिलेंगे. जिसमें अधिकतम 250 मिनट एक दिन में इस्तेमाल किया जा सकेगा. ये लिमिट खत्म होते ही 10 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज देना होगा.



आपके बता दें कि जियो के टक्कर देते हुए एयरटेल भी अपने ग्राहकों को 349 रुपये के रिचार्ज पर 100 परसेंट कैशबैक दे रहा है. हालांकि एयरटेल यूजर को ये कैशबैक किस्तों में मिलेगा और साथ ही इसके साथ कंपनी ने कुछ खास शर्तें भी रखी है. एयरटेल के 349 रुपये के प्लान में 28 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. ये डेटा हर दिन 1 जीबी की लिमिट के साथ आता है. ऐसे में 28 दिनों तक 28 जीबी डेटा और अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉलिंग मिलती है.