नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने 12 महीने तक 3GB फ्री डेटा ऑफर पेश किया है. एयरटेल ने ऐलान किया है कि ये ऑफर 4 जनवरी से लेकर 28 फरवरी तक जारी रहेगा. एयरटेल ने ये ऑफर रिलायंस जियो के हैप्पी न्यू ईयर ऑफर को चुनौती देने के लिए पेश किया है.


एयरटेल के इस ऑफर का लाभ अपने मोबाइल नंबर को एयरटेल में PORT कराने पर मिलेगा. मौजूदा एयरटेल यूजर्स इस ऑफर का लाभ अपने नंबर को 4G में कन्वर्ट करवा कर उठा सकते हैं. प्री-पेड और पोस्ट-पेड यूजर्स के लिए इस ऑफर के जरिए मिलने वाला डेटा 31 दिसंबर 2017 तक वैलिड रहेगा.


एयरटेल के इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए यू़जर्स को 345 रुपए का रिचार्ज करवाना होगा. इस रिचार्ज के जरिए यूजर्स 1 महीने तक अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल कर सकते हैं. एयरटेल के यूजर्स 1GB डेटा उसी समय मिल जाएगा साथ ही 3GB फ्री डेटा का लाभ लेने के लिए मॉय एयरटेल ऐप का इस्तेमाल करना होगा.


एयरटेल ने यूजर्स के लिए 345 रुपए के रिचार्ज लिमिट 9 हजार रुपए तय की है जिसका मतलब है कि 345 रुपए के 26 रिचार्ज ही करवा सकते हैं.


इस ऑफर के लॉन्च की जानकारी देते हुए एयरटेल के मार्केटिंग डायरेक्टर अजाई पूरी ने बताया कि उनका मकसद सबसे फास्ट 4G नेटवर्क के साथ ज्यादा ये ज्यादा यूजर्स को जोड़ना है.


रिलायंस जियो के लॉन्च के बाद से ही एयरटेल ने कई नए ऑफर पेश किए हैं. एयरटेल ने हाल ही में 345 रुपए का रिचार्ज पेश किया था जिसके जरिए यूजर्स अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनिफिट ले सकते थे.