नई दिल्ली: प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर एयरटेल ने 4 प्लान की लिस्ट निकाली है जो कंपनी के बेस्ट सेलिंग अनलिमिटेड पैक्स का हिस्सा है. ये सभी प्लान टेलीकॉम सर्कल के बीच काफी पॉपुलर हैं. एयरटेल के बेस्ट सेलिंग अनलिमिटेड पैक की शुरूआती कीमत 199 रुपये से लेकर 509 रुपये तक है. तो चलिए नजर डालते हैं हर प्लान्स पर.


एयरटेल का 199 रुपये का प्लान


इस प्लान के तहत यूजर्स को 42 जीबी 4 जी और 3 जी डेटा की सुविधा मिलती है वो भी एफयूपी लिमिट के साथ जो 1.5 जीबी रोजाना है. कॉलिंग बेनिफिट्स की अगर बात करें तो यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स की सुविधा मिलती है. यूजर्स को इस दौरान 100 एसएमस भी मिलते हैं तो लोकल और नेशनल हैं. प्लान की वैधता 28 दिनों की है.


399 रुपये का प्रीपेड प्लान


इस प्लान में कुल डेटा 84 जीबी मिलता है. जिसमें 4जी और 3जी डेटा शामिल है. डेटा एफयूपी लिमिट के साथ मिलता है जहां यूजर्स को रोजाना 1 जीबी डेटा मिलता है. इस दौरान अनलिमिटेड लोकल, नेशनल और रोमिंग कॉल की भी सुविधा है. यूजर्स को 100 एसएमएस भी मिलता है जिसमें लोकल और नेशनल शामिल है. प्लान की वैधता 84 दिनों की है.


448 रुपये का प्रीपेड प्लान


कुल डेटा 123 जीबी है वो भी एफयूपी लिमिट के साथ यानी रोजाना 1.5 जीबी डेटा. कॉलिंग में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स के साथ रोमिंग की भी सुविधा. यूजर्स को 100 लोकल और नेशनल एसएमएस की भी सुविधा मिलती है. प्लान की वैधता 82 दिनों की है.


एयरटेल का 509 रुपये का प्रीपेड प्लान


इस प्लान के तहत यूजर्स को 126 जीबी कुल डेटा मिलता है जहां एफयूपी लिमिट 1.4 जीबी है. कॉलिंग के मामले में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल के साथ रोमिंग की भी सुविधा. यूजर्स इस दौरान 100 एसएमएस भी पा सकते हैं. प्लान की वैधता 90 दिनों की है.