एयरटेल ने रिवाइज किया प्लान, अब 499 रू. में मिलेगा 40GB डेटा और एक साल का एमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन
एयरटेल ने अपना 499 रुपये वाला पोस्टपेड मंथली प्लान रिवाइज किया है. अब इस नए प्लान में यूजर को 40 जीबी 3G/4G डेटा मिलेगा.
नई दिल्लीः अपने पोस्टपेड यूजर्स का ख्याल रखते हुए एयरटेल ने अपना 499 रुपये वाला पोस्टपेड मंथली प्लान रिवाइज किया है. अब इस नए प्लान में यूजर को 40 जीबी 3G/4G डेटा मिलेगा. साथ ही अनलिमिटेड लोकल एसडीटी कॉल दी जाएगी. इतना ही नहीं इस प्लान में एक साल के लिए एमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.
एयरटेल का ये प्लान रिलायंस जियो के 509 रुपये के जवाब में उतारा गया है. जियो के इस प्लान की बात करें तो इसमें 60 जीबी डेटा और अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी और रोमिंग कॉल दी जाती है. इस प्लान में हर दिन 2 जीबी डेटा दिया जाता है.
एयरटेल के इस प्लान में पहले 30 जीबी डेटा दिया जाता था जिसे कंपनी ने 10 जीबी ज्यादा बढ़ाकर 40 जीबी कर दिया है. ये बिल साइकिल 30 दिन के लिए होगा. इसके साथ ही एयरटेल अपने यूजर्स को विंक सब्सक्रिप्शन देगा साथ ही हैंडसेट डैमेज प्रोटेक्शन की सुविधा भी यूजर को दी जाएगी.
इसके अलावा एयरटेल का 399 रुपये का भी एक पोस्टपेड प्लान है. जिसमें 20 जीबी 3G/4G डेटा और अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी और रोमिंग कॉल दी जाती है. रिलायंस जियो और वोडाफोन ककी टक्कर में हाल ही में एयरटेल ने 995 रुपये का पोस्टपेड प्लान उतारा था यूजर को हर दिन 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल दी जा रही है. ये प्लान 180 दिन यानी 6 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है. इतना ही नहीं हर दिन 1 जीबी डेटा के साथ ही प्लान में हर महीने 1 जीबी एडिशनल डेटा भी दिया जाता है.