नई दिल्लीः भारती एयरटेल ने सबसे तेज नेटवर्क वाले अपने एड कैंपेन के बारे में रिलांयस जियो के आरोपों पर पलटवार करते हुए आज कहा कि जियो की शिकायत उसके ‘ब्रांड को धूमिल’ और ग्राहकों को ‘भ्रमित’ करने की कोशिश है.


इसके साथ ही मोबाइल इंटरनेट स्पीड टेस्ट फर्म ओकला ने अपने नतीजों का बचाव किया है. फर्म के नतीजों में भारती एयरटेल के ब्राडबैंड नेटवर्क को सबसे तेज बताया गया था. रिलायंस जियो ने इस दावे को चुनौती दी थी. स्पीडटेस्ट (ओकला के एप) के सीओओ जेमी स्टीवन ने एक बयान में कहा, ''ओकला एयरटेल को ‘भारत का सबसे तेज मोबाइल नेटवर्क’ बताने संबंधी अपने दावे का पूरी तरह समर्थन करता है.''


ओकला ने तीसरी और चौथी तिमाही 2016 के आंकड़ों के आधार पर एयरटेल को भारत में ‘सबसे तेज मोबाइल नेटवर्क’ करार दिया. रिलायंस जियो ने इसे चुनौती दी. रिलायंस जियो ने भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) से शिकायत कर भारती एयरटेल के ‘आधिकारिक तौर पर सबसे तेज नेटवर्क’ के दावे को गुमराह करने वाला बताया है।


जियो ने अपनी शिकायत में कहा है कि एयरटेल का खुद को सबसे तेज नेटवर्क बताने का दावा गलत, गुमराह करने वाला है. यह दावा गलत मंशा से ओकला, एलएलसी के साथ साठगांठ में किया गया है.