एयरटेल-आइडिया की याचिका पर टीडीसैट में जियो के ऑफर मामले पर सुनवाई आज
![एयरटेल-आइडिया की याचिका पर टीडीसैट में जियो के ऑफर मामले पर सुनवाई आज Airtel Idea Moves Tdsat Against Jios Offers एयरटेल-आइडिया की याचिका पर टीडीसैट में जियो के ऑफर मामले पर सुनवाई आज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/02/04223216/jio.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दूरसंचार विवाद निपटान अपीलीय न्यायाधिकरण(टीडीसैट) ट्राई की तरफ से रिलायंस जियो की मुफ्त 4जी सेवा पेशकश को निर्धारित 90 दिन से आगे भी अनुमति देने के फैसले को चुनौती देने वाली अपील पर आज सुनवाई करेगा.
भारती एयरटेल और आइडिया सेल्युलर ने ट्राई के फैसले के खिलाफ याचिका दी थी. इस पर 10 अप्रैल को सुनवाई होनी थी जो आज तक के लिए टाल दी गई थी. जियो ने शुरआती मुफ्त वॉयस और डेटा प्लान की शुरुआत पिछले साल सितंबर में की थी.
दिसंबर में इन मुफ्त पेशकशों को बढ़ाकर मार्च, 2017 कर दिया गया था. इसके बाद एयरटेल और आइडिया ने ट्राई के मुकेश अंबानी की कंपनी को निर्धारित 90 दिन से आगे मुफ्त पेशकश को जारी रखने के फैसले को टीडीसैट में चुनौती दी थी.
31 जनवरी को ट्राई ने जियो की मुफ्त वॉयस और डेटा प्लान को दिशानिर्देशों के अनुरूप बताया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)