नई दिल्लीः रिलायंस इंडस्ट्रीज आज अपनी 40वीं एनुअल जनरल मीटिंग में अपने मोस्ट अवेटेड 'द जियो फोन' को लॉन्च कर दिया है. जियो की तरफ से इस यूजर्स को इस फोन को 1500 रुपये के सिक्योरिटी अमाउंट के साथ लॉन्च करने का ऐलान किया है. जियो के मुफ्त में मिलने वाले फीचर फोन के लॉन्च होते ही देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल, समेत आइडिया और आरकॉम के शेयर में भारी नुकसान देखने को मिला.
BSE टेलीकॉम इंडेक्स इस समय 2 फीसदी की गिरावट के साथ 1407.60 पर रही. BSE टेलीकॉम इंडेक्स में सबसे बड़ा नुकसान आइडिया को होता नजर आया. आइडिया सेल्युलर के शेयर में 6.64 फीसद की गिरावट देखने को मिली. वहीं अगर बात भारती एयरटेल की करें तो इसमें 3.16 फीसद की गिरावट देखने को मिली.
आइडिया सेल्युलर और एयरटेल के अलावा जियो के लॉन्च से अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन के शेयर्स में भी बड़ी गिरावट दिखी. रिलांयस कम्युनिकेशन 1.64 फीसद डाउन रहा.
जियो के फोन लॉन्च के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. इस समय 3.21 फीसद की उछाल के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज BSE 3.01 पर ट्रेंड करने लगा जिनकी वेल्यू 1,577.70 रुपये हैं.
आपको बता दें कि इस समय रिलायंस जियो के देशभर में 12.5 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं. रिलायंस जियो के लॉन्च के साथ ही एयरटेल और आइडिया जैसी कंपनियां नुकसान का सामना कर रही हैं.
वैसे अगर बात पूरी शेयर मॉर्केट की करें तो उसमें जियो के फोन लॉन्च के साथ उछाल देखने को मिला है. निफ्टी50 इडेंक्स में 30 प्वाइंट की बढ़त देखने को मिली और यह 9,886 प्वाइंट्स पर ट्रेंड करने लगा. तो वहीं सेंसेक्स 58 प्वाइंट्स के बढ़त के साथ 31,962 प्वाइंट्स पर पहुंच गया .