नई दिल्ली: जियो फाइबर के लॉन्च से पहले एयरटेल ने एक और बड़ा कदम उठाया है. एयरटेल ने अपने इंटरनेट टीवी बॉक्स के साथ नेटफ्लिक्स और एटरटेल एक्सस्ट्रीम एप का सब्सक्रिप्शन फ्री देने का फैसला किया है. इस ऑफर के तहत एक महीने के लिए यूजर्स को नेटफ्लिक्स का 500 रुपये का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा, जबकि एक्सस्ट्रीम एप में यूजर्स को 1200 रुपये का एक साल का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा.


एयरटेल इंटरनेट टीवी का इंटरनेट टीवी बॉक्स एक स्मार्ट सेट टॉप बॉक्स है. एयरटेल इंटरनेट टीवी बॉक्स के साथ यूजर्स को डीटीएच HD सर्विस और OTT एप सर्विस एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलती है. इंटरनेट कनेक्शन के जरिए इस बॉक्स में यूजर्स नेटफ्लिक्स के अलावा एमेजन प्राइम, जी5, हॉट स्टॉर, सोनी LIV और बाकी दूसरे प्लेटफॉर्म का कंटेंट देख सकते हैं. नया ऑफर सिर्फ नया बॉक्स खरीदने पर ही मिलेगा.


2,269 रुपये में मिलेगा बॉक्स


एयरटेल ने हाल ही में इंटरनेट टीवी बॉक्स की कीमत में बड़ी कटौती की है. इस बॉक्स का प्राइज अब 2,269 रुपये है. इसके साथ ही नए ऑफर के तहत यूजर्स को करीब 1700 रुपये का फायदा होगा. इतना ही नहीं यूजर्स को बॉक्स के साथ ही 699 रुपये की कीमत वाला एचडी चैनल का डीटीएच पैक भी मिलेगा.


एयरटेल ने अगस्त 2017 में एयरटेल इंटरनेट टीवी को लॉन्च किया था. लॉन्च के वक्त एयरटेल इंटरनेट टीवी की कीमत 4,999 रुपये थे. लेकिन जियो फाइबर सर्विस के लॉन्च से पहले एयरटेल ने बॉक्स की कीमत में कटौती के साथ ही नए ऑफर्स देने का फैसला किया है. जियो फाइबर सर्विस की शुरुआत 5 सितंबर से होने जा रही है.


Jio Fiber: जियो फाइबर शुरू होने में तीन दिन बाकी, रजिस्ट्रेशन समेत जानिए ये जरूरी जानकारी