नई दिल्लीः एयरटेल ने आज अपना इंटरनेट टीवी सेटअप बॉक्स लॉन्च किया. ये इंटरनेट बेस्ड सेटअप बॉक्स एमेजन पर बिक्री के लइए उपलब्ध होगा. 4,999 रुपये कीमत वाले इस सेटअप बॉक्स को खरीदने पर एक महीने के लिए सभी SD और HD चैनल का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इस इंटरनेट टीवी सेटअप बॉक्स से जुड़ी वो बातें हम आपको बता रहे हैं जो आपको जाननी चाहिए.




  • नया बॉक्स एक साल के सब्सक्रिप्शन के साथ 7,999 रुपये में उपलब्ध हैं. एक महीने का सब्सक्रिब्शन फीस करीब 700 रुपये आएगा.

  • एय़रटेल डीटीएच के सवा सौ करोड़ से भी ज्यादा ग्राहक 3,999 रुपये देकर नया बॉक्स ले सकते हैं जिसमें एक महीने का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है.

  • नए बॉक्स पर इंटरनेट की सुविधा वाई-फाई के जरिए उपलब्ध होगी. इस वाई-फाई के लिए एय़रटेल का इंटरनेट कनेक्शन होना जरुरी नहीं है, फिर भी यदि आपके पास कनेक्शन है और 999 रुपये से ज्यादा वाला पैकेज है तो आपको 25 जीबी का अतिरिक्त डाटा मुफ्त मिलेगा जिसका इस्तेमाल नए सेट टॉप बॉक्स में किया जा सकता है.

  • इंटरनेट के सहारे नेटफ्लिक्स, यू ट्यूब, गूगल प्ले गेम्स का टीवी पर लुत्फ लिया जा सकेगा और इन सब के लिए अपना टीवी बदलने की जरुरत नहीं है.

  • अगर आपके पास एयरटेल का कनेक्शन नहीं है तो किसी भी दूसरी कंपनी की इंटरनेट सेवा का इस्तेमाल किया जा सकता है, बस शर्त इतनी है कि इंटरनेट की स्पीड 4 एमबीपीएस पर सैकेंड की होनी चाहिए.

  • गर आप नए बॉक्स के लिए एयरटेल का इंटरनेट कनेक्शन लेना चाहें तो उसके लिए अलग से पैसा चुकाना होगा.

  • नए सेट टॉप बॉक्स के जरिए लाइव टीवी एक नए अंदाज में होगा. आप चाहें तो लाइव टीवी शो को कुछ समय के लिए रोक सकते हैं, रिवाइंड कर सकते हैं और रिकॉर्ड कर सकते हैं.

  • मोबाइल, टैबलेट या लैपटॉप के जरिए भी किसी भी कंटेट को टीवी पर देखा जा सकता है. यह बॉक्स में लगे ब्लू टुथ के जरिए मुमकिन हो सकेगा.

  • नए सेट टॉप बॉक्स के रिमोट कंट्रोल में आप बोलकर भी कमांड दे सकते हैं और चैनल शुरु हो जाएगा.

  • नेटफ्लिक्स वैसे तो सेट टॉप बॉक्स में प्री लोडेड है, लेकिन उसके लिए अलग से सब्सक्रिप्शन फीस देना होगा. अगर आपने पहले ही नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन ले रखा है तो उसका इस्तेमाल सेट टॉप बॉक्स के जरिए हो सकेगा.

  • अगर इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो ये सेट टॉप बॉक्स दूसरे डीटीएच की तरह सिर्फ सैटेलाइट चैनल्स दिखाएगा और घर के बाहर या छत पर नई व्यवस्था के लिए छतरी यानी डिश लगवानी होगी.