टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने नए प्रीपेड प्लान्स का एलान किया है. इन रिचार्ज प्लान्स की खास बात यह है कि 4G डेटा के साथ इनमें वैलिडिटी और टैरिफ भी मिलेगा. कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि उसने कस्टमर्स के साथ किए गए सर्वे के आधार पर नए रिचार्ज पैक निकाले हैं. नए घोषित किए गए रिचार्ज पैक की वैल्यू 35 रुपये, 65 रुपये और 95 रुपये है.


हालांकि अभी एयरटेल ने इन रिचार्ज प्लान्स को तमिलनाडू, यूपी वेस्ट और पंजाब में ही लागू किया है. अगले कुछ हफ्तों में पूरे देशभर में इन प्लान्स का लाभ मिलने लगेगा. एयरटेल की ओर से बताया गया है कि ये रिचार्ज प्लान्स अनलिमिटिड पैक्स के साथ काम करेंगे और डेटा बेनिफिट्स के साथ कॉल्स, फ्री नेशनल रोमिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगे.


35 रुपये का रिचार्ज प्लान
तीनों प्लान्स में से ये सबसे कम कीमत वाला रिचार्ज प्लान है. इस प्लान में 35 रुपये का रिचार्ज करवाने पर 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 100MB डेटा मिलता है. इसके अलावा इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 26.66 रुपये का टॉक टाइम भी मिलेगा.


65 रुपये का रिचार्ज प्लान
इस रिचार्ज प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 200MB डेटा मिलेगा. इसके अलावा 65 रुपये के टॉक टाइम के साथ सभी लोकल और एसटीडी कॉल्स 1 पैसा प्रति सेकेंड की दर से चार्ज की जाएंगी.


95 रुपये का रिचार्ज प्लान
इस रिचार्ज प्लान में वैलिडिटी तो 28 दिन रहेगी, लेकिन मिलने वाला डेटा 500MB हो जाएगा. इसके अलावा 95 रुपये के टॉक टाइम के साथ लोकल और एसटीडी कॉल्स के लिए 1 पैसा प्रति दो सेकेंड के हिसाब से चार्ज किया जाएगा.