नई दिल्ली: टेलीकॉम सेक्टर में बढ़ते मुकाबले को देखते हुए कंपनिया रोजाना अपने नए नए प्लान लॉन्च कर रही हैं. हाल ही में एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया ने अपने उन टॉपअप प्लान्स को हटा दिया जो टॉकटाइम ऑफर करते थे और अब नए रिचार्ज लेकर ये कंपनिया सामने आई हैं. इसमें सबसे आगे भारतीय एयरटेल है जो 5 नए प्रीपेड प्लान लेकर आई है जिसकी शुरूआत 178 से लेकर 559 रुपये तक है. इस दौरान यूजर्स को 28 और 90 दिनों की वैधता मिल रही है. प्लान में 1.4 जीबी डेटा रोजाना दिया जा रहा है. तो चलिए नजर डालते हैं इन प्लान्स पर.
178 रुपये का प्लान
प्लान में 28 दिनों की वैधता मिल रही है जिसमें अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल शामिल है. वहीं अनलिमिटेड रोमिंग भी. प्लान में 100 लोकल और नेशनल एसएमस की सुविधा मिल रही है. डेटा बेनिफिट्स के मामले में रोजाना 1 जीबी 3जी और 4जी डेटा.
229 रुपये का प्लान
इसमें यूजर्स को 28 दिनों की वैधता मिल रही है जहां अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल की सुविधा है. वहीं साथ में 100 मुफ्त एसएमएस भी. यहां यूजर्स को रोजाना 1.4जीबी डेटा दिया जा रहा है.
344 रुपये का प्लान
इस प्लान में भी यूजर्स को 178 रुपये और 229 रुपये का प्लान मिल रहा है जो अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल्स के साथ आता है. साथ में अनलिमिटेड रोमिंग और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा भी है. प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है. जहां यूजर्स को रोजाना 2 जीबी डेटा दिया जा रहा है.
495 और 559 रुपये का प्लान
यहां यूजर्सस को 1.4 जीबी 3जी और 4 जी डेटा के साथ अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल की सुविधा मिलती है. साथ में अनलिमिटेड रोमिंग और 100 एसएमएस भी. 495 रुपये का प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है. जबकि 559 रुपये के प्लान की वैधता 90 दिनों की है.
नोट: प्लान तभी लागू होंगे जब आप नया सिम कार्ड लेंगे. वहीं ये उन यूजर्स के लिए भी है जो पोर्ट कर नेटवर्क का चुनाव करेंगे. यूजर्स एयरटेल की वेबासाइट और माय एयरटेल एप से भी इस प्लान को ले सकते हैं.