नई दिल्ली: सितंबर के महीने में एयरटेल ने 6 स्मार्ट रिचार्ज प्रीपेड प्लान को लॉन्च किया था जिसकी शुरूआती कीमत 25 रुपये से लेकर 245 रुपये तक थी. प्लान में यूजर्स को 28 दिनों से लेकर 84 दिनों की वैधता मिलती थी. वहीं यूजर्स को इस दौरान 100 MB डेटा से लेकर 200GB तक डेटा मिलता था. लेकिन अब भारती एयरटेल 5 और नए प्लान लेकर आया है. तो चलिए नजर डालते हैं इन प्लान्स पर.
एयरटेल स्मार्ट रिचार्ज 34 रुपये
एयरटेल की तरफ से ये सबसे सस्ता प्लान है जहां यूजर्स को 28 दिनों की वैधता मिलती है तो वहीं 100MB डेटा और 25.66 रुपये का टॉकटाइम. आउटगोइंग कॉल्स के लिए आपको 2.5 पैसे पर सेकेंड की दर से देने होंगे.
64 रुपये का स्मार्ट रिचार्ज
प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती है तो वहीं आउटगोइंग कॉल्स सस्ते हैं. प्लान में 200 MB डेटा और 54 रुपये का टॉकटाइम मिलता है.
94 रुपये का स्मार्ट रिचार्ज
64 रुपये, 34 रुपये और 94 रुपये का रिचार्ज 28 दिनों की वैधता के साथ आता है. यूजर्स को इस दौरान 500 MB डेटा, 94 रुपये का टॉकटाइम मिलता है. हालांकि यहां होम नेटवर्क पर कॉल के लिए फायदा है जहां आफको हर मिनट के लिए सिर्फ 30 पैसे देने होंगे.
144 रुपये का रिचार्ज
प्लान में 42 दिनों की वैधता मिलती है तो वहीं आउटगोइंग कॉल्स के लिए सिर्फ 30 पैसे देने होंगे. एयरटेल इस दौरान 1 जीबी 3जी/ 4जी डेटा दे रहा है तो वहीं 144 रुपये का टॉकटाइम.
एयरटेल 244 रुपये का रिचार्ज
244 रुपये में यूजर्स को 84 दिनों की वैधता मिलती है तो वहीं 244 रुपये का टॉकटाइम. प्लन में 2जीबी 3जी/ 4 जी डेटा तो वहीं आउटगोइंग कॉल्स 30 पैसे पर मिनट की दर से.