नई दिल्लीः सैमसंग गैलेक्सी s9 और S9 प्लस आज से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है. भारत में सैमसंग के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत 57,900 रुपये से शुरू है. इन दोनों मॉडल्स के 64 जीबी वेरिएंट और 256 जीबी वेरिएंट बाजार में उपलब्ध हैं. गैलेक्सी S9 के 64GB वेरिएंट की कीमत 57,900 रुपये है, जबकि 256GB वेरिएंट की कीमत 65,900 रुपये है. वहीं बात अगर S9 प्लस के 64GB वेरिएंट की करें तो इसकी कीमत 64,900 रुपये है, जबकि इसके 256GB वेरिएंट की कीमत 72,900 रुपये हैं. इस स्मार्टफोन पर एयरटेल और जियो ऑफर स्कीम लेकर आए हैं.
सैमसंग गैलेक्सी s9 सीरीज पर एयरटेल का ऑफर
सैमसंग गैलेक्सी S9 और S9 प्लस को एयरटेल कस्टमर्स 9,900 रुपये की डाउनपेमेंट पर खरीद सकते हैं. साथ ही कंपनी 80 जीबी रोलओवर की सुविधा के साथ डेटा देगी. इसे ऐसे समझिए की अगर कस्टमर को गैलेक्सी S9 प्लस खरीदना है जिसकी कीमत 64,900 रुपये है तो सबसे पहले कस्टमर को 9,900 रुपये देने होंगे. इसके बाद हर महीने 2,799 रुपये की ईएमआई अगले 24 महीनों के लिए देनी होगी.
ऑफर में ये स्मार्टफोन खरीदने के लिए एयरटेल के ऑनलाइन स्टोर पर जाएं और यहां अपना नाम, पता देकर डाउन पेमेंट करनी होगी. ये आपके पते पर डिलीवर हो जाएगा.
सैमसंग गैलेक्सी s9 सीरीज पर जियो का ऑफर
रिलायंस जियो सैमसंग गैलेक्सी S9 प्लस के 256 जीबी वेरिएंट पर 70% बायबैक ऑफर दे रहा है. ये नया सैमसंग स्मार्टफोन जियो स्टोर्स और रिलायंस डिजिटल स्टोर पर उपलब्ध होगा.jio.com से भी इसकी खरीद की जा सकती है. रिलायंस डिजिटल स्टोर से गैलेक्सी S9+ पर 6000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है.
70% बायबैक ऑफर पाने के लिए रिलायंस जियो कस्टमर को 12 महीनों में 2500 रुपये तक का रिचार्ज कराना होगा. ये ऑफर पाने के लिए जियो यूजर्स के पास 16 मार्च से 15 जून तक का वक्त दिया गया है.