नई दिल्लीः आजकल  टेलिकॉम कंपनियां ग्राहकों को ज्यादा फायदा देने के लिए नए-नए प्लान्स लॉन्च कर रही हैं. यहां हम आपको एयरटेल, जियो, और वोडाफोन-आइडिया के लंबी अवधि वाले प्लान  के बारे में बता रहे हैं. आइये जानते हैं किस कंपनी के प्लान में क्या सुविधाएं मिलेंगी.


Airtel का 2398 रुपये का प्लान


Airtel के इस प्लान की की वैधता 365 दिनों की है. यह एक प्रीपेड प्लान है. ग्राहकों को इस प्लान में रोजाना 1.5 जीबी डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है. इसकेअलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल  कर सकते हैं. इतना ही नहीं ग्राहकों को इस प्लान में एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम वीडियो स्ट्रीमिंग, विंक म्यूजिक, G5 के साथ 370 लाइव टीवी चैनल्स की सुविधा मिलेगी.


Jio का 2199 रुपये का प्लान


Jio के इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है, इस प्लान में रोजाना 1.5 जीबी डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है. साथ ही यूजर्स जियो-टू-जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे, हालांकि, कंपनी उपभोक्ताओं को अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 12,000 एफयूपी मिनट देगी. इसके अलावा यूजर्स जियो एप्स को मुफ्त में एक्सेस कर सकेंगे.


Vodafone-idea का 2399 रुपये का प्लान


वोडाफोन-आइडिया के इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है. इसमें ग्राहक फ्री में वोडाफोन प्ले और जी5 के प्लेटफॉर्म पर प्रीमियम कंटेंट देख सकेंगे. इसके अलावा यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे. ग्राहकों को रोजाना प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी.


इन तीनों कंपनियों के ये लॉन्ग टर्म प्लान काफी  बेहतर हैं, हालांकि आप उसी कंपनी को चुनें जिसकी कनेक्टिविटी आपको बेहतर मिलती हो. क्योंकि अब सभी कंपनियों के प्लान की कीमत लगभग एक जैसी हैं. इसलिए वही प्लान चुनें जो आपको फायदा दे.


जानकारी के लिए बता दें कि एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन-आइडिया ने दिसंबर की शुरुआत में टैरिफ प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की थी. इसके बाद से ही लोगों को डाटा और कॉल के लिए पहले की तुलना में ज्यादा पैसे चुकाने पड़ रहे हैं.