Airtel लाया 149 रूपये का पैक, यूजर्स अब रोजना पा सकते हैं 1 जीबी डेटा
एयरटेल के 149 रूपये के प्लान में यूजर्स को 28 जीबी 3जी/4जी डेटा 28 दिनों की वैधता के साथ मिलता है. यानी की रोजाना आप सिर्फ 1 जीबी डेटा का ही इस्तेमाल कर सकते हैं.
नई दिल्ली: एयरटेल ने 149 रूपये के अपने प्लान में बदलाव किया है. मार्केट शेयर में जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल 149 रूपये का नया प्लान लेकर आया है. एयरटेल के नए 149 रूपये के प्लान में यूजर्स को अब रोजाना 1 जीबी डेटा मिलेगा जिसकी वैधता 28 दिनों के लिए होगी. आपको बता दें कि जियो के डेटा प्लान यूजर्स के लिए फिल्हाल सबसे सस्ते हैं. हालांकि एयरटेल और दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने जियो को टक्कर देने की काफी कोशिश की जिसमें वो पूरी तरह नाकाम रहें. एयरटेल के अपने नए 149 रूपये के प्लान की बदौलत जियो के 149 रूपये के प्लान को टक्कर देने की कोशिश की है जिसमें जियो रोजाना अपने इस प्लान में यूजर्स को 1.5 जीबी डेटा दे रहा है.
क्या है एयरटेल का 149 रूपये का प्लान?
एयरटेल के 149 रूपये के प्लान में यूजर्स को 28 जीबी 3जी/4जी डेटा 28 दिनों की वैधता के साथ मिलता है. यानी की रोजाना आप सिर्फ 1 जीबी डेटा का ही इस्तेमाल कर सकते हैं. टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार इस प्लान में आपको अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स भी मिलते हैं तो वहीं रोमिंग कॉल्स भी मुफ्त हैं. 149 रूपये के प्लान में आपको रोजाना 100 एसएमएस भी मिलेंगे.
क्या है जियो का 149 रूपये का प्लान?
जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने तो अपना 149 रूपये का प्लान तो लॉन्च कर ही दिया अब आईए जानते हैं कि जियो भी इतनी ही कीमत पर क्या कुछ दे रहा है. जियो को 149 रूपये के प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए 42 जीबी 4 जीबी डेटा मिलता है जिसमें यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी डेटा मिलेगा. इस प्रिपेड प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉल्स मिलता है. तो वहीं जियो एप्स के साथ रोजाना 100 एसएमएस भी.
वहीं अगर हम दूसरे फायदों की बात करें तो एयरटेल ने हाल ही में 249 रूपये और 349 रूपये का प्लान लॉन्च किया था जिससे वो यूजर्स को ज्यादा डेटा डेटा सकें. एयरटेल अपने 249 रूपये के प्लान में 28 दिनों के लिए रोजाना 2 जीबी डेटा दे रहा है. तो वहीं 349 रूपये के पैक में यूजर्स को रोजाना 3 जीबी डेटा मिलता है जिसकी वैधता 28 दिनों के लिए है. जबकि एयरटेल के नए प्लान के मुताबिक यूजर्स को 499 रूपये में 82 दिनों के लिए रोजाना 2 जीबी डेटा मिलता है.
अब एक तरफ जहां जियो डेटा और प्लान के मामले में सबसे आगे निकल चुका है तो देखना होगा ही एयरटेल और दूसरे टेलीकॉम कंपनियां जियो को पीछे छोड़ने के लिए आनेवाले समय में और कौन- कौन से नए प्लान लेकर आती हैं.