नई दिल्ली: अगर आप इंटरनेशनल ट्रिप ज्यादा करते हैं तो यह खबर आपके ही लिए है. टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए चार नए इंटरनेशनल प्लान लॉन्च किए हैं जिसमें कंपनी ने ज्यादा फायदा देने की कोशिश की है.


एयरटेल ने ग्राहकों की जरूरत को ध्यान को रखते हुए 648 रुपये का प्लान, 755 रुपये का प्लान, 799 रुपये का प्लान और 1199 रुपये वाले चार प्रीपेड प्लान बाजार में उतारे हैं. ग्राहकों को इन प्लान्स में फ्री डाटा तो मिलेगा ही साथ ही टॉकटाइम के भी कई फायदे मिलेंगे. ये सभी प्लान कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट हो गए हैं.


किस प्लान में मिलेंगे क्या फायदे


एयरटेल के 648 रुपये वाले इंटरनेशनल प्लान की बात करें तो इसमें 100 मिनट वॉयस कॉल,  100 मिनट इनकमिंग कॉल, 100 एसएमएस के साथ 500MB डाटा मिलेगा. इस प्लान को  जॉर्डन, नेपाल, कतर, रशिया, फिलिस्तीन, ब्राजील, ईरान, ईराक, सऊदी अरब और जापान के लिए उपलब्ध किया गया है.


वहीं एयरटेल के 755 रुपये वाले इंटरनेशनल प्लान में ग्राहकों को सिर्फ इंटरनेट की ही सुविधा मिलेगी. इस प्लान में पांच दिन के लिए 1 जीबी डाटा दिया जा रहा है. यह प्लान नेपाल, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, थाईलैंड, अल्बानिया, भूटान ब्रिटेन, अमेरिका और कनाडा में उपलब्ध कराया गया है.


इसके अलावा 799 रुपये वाले इंटरनेशनल प्लान में ग्राहकों को 100 मिनट लोकल आउटगोइंग और इनकमिंग कॉल के लिए मिलेंगे. कॉल करने के लिए यह प्लान अच्छा है. यह प्लान कनाडा, हांगकांग, ईरान, इटली, कोरिया, मैक्सिको, नेपाल, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, थाईलैंड, ब्रिटेन, अल्बानिया, बहामास, अमेरिका और भूटान जैसे देश के लिए उपलब्ध होगा.


एयरटेल के 1199 रुपये वाले इंटरनेशनल प्लान में कंपनी 1जीबी डाटा और साथ में 100 मिनट आउटगोइंग व इनकमिंग कॉल ऑफर कर रही है. यह प्लान हांगकांग, ईरान, इटली, कोरिया, मैक्सिको, नेपाल, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, अल्बानिया, बहामास, भूटान, कनाडा, अमेरिका थाईलैंड और ब्रिटेन जैसे देश के लिए उपलब्ध होगा.


यह भी पढ़े 



6.22 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Redmi 8A Dual, कीमत 6499 रुपये