Airtel ने प्रीपेड यूजर्स के लिए लॉन्च किए 6 नए रिचार्ज पैक्स, 25 रुपये से शुरूआत
28 दिनों की वैधता के साथ 26.6 रुपये का टॉकटाइम जहां एक मिनट के लोकल और एसटीडी कॉल के लिए आपको सिर्फ 60 पैसे देने होंगे. प्लान में 100mb डेटा भी मिलता है.
नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने 6 नए एंट्री लेवल प्लान लॉन्च किए हैं. ये प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए हैं. स्पेशल टैरिफ वाउचर प्लान की शुरूआत 25 रुपये से हो रही है जो 245 रुपये तक है. सभी प्लान्स में टॉकटाइम और डेटा की सुविधा मिल रही है. तो चलिए नजर डालते हैं प्लान्स पर.
25 रुपये का प्लान
इसमें यूजर्स को 18.69 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा. तो वहीं 28 दिनों के लिए 10mb डेटा.
35 रुपये का प्लान
28 दिनों की वैधता के साथ 26.6 रुपये का टॉकटाइम जहां एक मिनट के लोकल और एसटीडी कॉल के लिए आपको सिर्फ 60 पैसे देने होंगे. प्लान में 100mb डेटा भी मिलता है.
95 रुपये का प्लान
इस प्लान में यूजर्स को 500mb डेटा और 30 पैसे के हिसाब से लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा. प्लान की वैधता 28 दिन.
145 रुपये का प्लान
एयरटेल इस प्लान में 42 दिनों की वैधता दे रहा है साथ में 1 जीबी डेटा और 145 रुपये का फुल टॉकटाइम भी मिल रहा है जहां 30 पैसे पर सेकेंड के दर से कॉल रेट है.
245 रुपये का प्लान
इस प्लान में यूजर्स को 2 जीबी डेटा दिया जा रहा है तो वहीं 245 रुपये का फुल टॉकटाइम भी जिसका चार्ज 30 पैसे पर मिनट है. प्लान की वैधता 84 दिनों के लिए है.
टेलीकॉमटॉक के रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल ये प्लान सिर्फ चेन्नई रिज़न के लिए ही उपलब्ध है.
वोडाफोन ने भी 6 प्लान लॉन्च किए हैं जिसकी शुरूआत 25 रुपये से हो रही है
इन प्लान्स में सबसे पहला प्लान 25 रुपये का है जहां 18 रुपये के टॉकटाइम के साथ 10mb डेटा दिया जा रहा है. प्लान की वैधता 28 दिन. 245 रुपये वाले प्लान में 245 रुपये का टॉकटाइम और 2 जीबी डेटा दिया जा रहा है. प्लान की वैधता 84 दिन.