एयरटेल अपने ग्राहकों को दे रहा है 18GB फ्री डेटा, जानें आप कैसे पाएंगे?
एयरटेल बिजनेस ने क्लियरटैक्स के साथ साझेदारी एक नई बिजनेस सेवा उतारी है जिसे एयरटेल जीएसटी एडवांटेज का नाम दिया गया है.
नई दिल्लीः एयरटेल बिजनेस ने क्लियरटैक्स के साथ साझेदारी एक नई बिजनेस सेवा उतारी है जिसे एयरटेल जीएसटी एडवांटेज का नाम दिया गया है. अभी भी जीएसटी फाइल करने को लेकर लोगों में दुविधा बनी हुई है ये काम कैसे करना है इसे लेकर अब तक लोगों की कंफ्यूजन दूर नहीं हुआ है. खासकर ये सॉल्यूशन छोटे व्यापारियों के लिए है ताकि वो बिना किसी परेशानी के अपना जीएसटी फाइल कर सकें.
इसके साथ ही फायदे की खबर ये है कि इसके रजिस्ट्रेशन के साथ एयरटेल फ्री डेटा दे रहा है. जीएसटी फाइलिंग के लिए आपको www.airtel.in/gst-advantage पर जाना होगा. इस सेवा के लिए रजिस्टर करने वाले ग्राहकों को एयरटेल की ओर से 18 जीबी 4G डेटा दिया जाएगा. ये डेटा 2 जीबी हर महीने की दर से अगले तीन महीने तक मिलेंगे. ये डेटा तीन अलग-अलग डिवाइस पर अवेल किया जा सकता है. यानी अगर 2 जीबी हर महीना तीन अलग-अलग डिवाइस पर मिलता है तो आप कुल 18 जीबी एडिशनल फ्री डेटा पा सकेंगे.
आप जीएसटी एडवांस डेस्क पर सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक एक्सेस कर सकते हैं. यहां आपको जीएसटी फाइल करने से जुड़े हर सवाल का जवाब और मदद मिल सकेगी.
आपको बता दें कि इससे पहले टेलीकॉम ऑपरेटर जियो ने भी जीएसटी सॉल्यूशन उतारा था और इसके साथ फ्री डेटा दिया जा रहा था. इसमें किट में एक साल के लिए जियो जीएसटी सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन, जियोफाई राउटर और एक साल के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग औ 24 जीबी डेटा दिया.