नई दिल्लीः एयरटेल ने जियो और वोडाफोन के जवाब में नया सस्ता टैरिफ प्लान उतारा है. इस प्लान में एयरटेल 198 रुपये में हर दिन 1 जीबी 4G/3G डेटा दे रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन होगी.
एयरटेल के इस प्लान को वोडाफोन के 199 रुपये वाले प्लान से सीधी टक्कर मानी जा रही है. वोडाफोन अपने 199 रुपये में 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल दे रहा है. 1 जीबी डेटा की वैलिडिटी 28 दिन होगी. वहीं एयरटेल का ये नया प्लान डेटा ग्राहकों के लिए हैं इसमें हर दिन 1 जीबी डेटा 28 दिनों तक मिलेगा लेकिन प्लान में कॉलिंग नहीं दी जा रही है.
इसका मतलब है कि एयरटेल का ये प्लान सिर्फ डेटा देता है इसमें कॉलिंग बंडल ऑफर कस्टमर को नहीं मिलेगा.
इस प्लान को सबसे पहले टेलीकॉम टॉक ने रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि ये एयरटेल के चुनिंदा ग्राहकों के लिए लिए उपलब्ध है. इस वक्त एयरटेल के आंध्र प्रदेश के एयरटेल ग्राहक इस प्लान को माईएयरटेल एप में पा सकते हैं. यहां खास बात ये है कि अबतक एयरटेल की ओर से इस प्लान को लेकर कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है.
वोडाफोन के प्लान की बात करें तो इसमें 199 रुपये में 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल दिया जा रहा है, लेकिन यहां कंपनी ने अनलिमिटेड के साथ भी कॉलिंग के लिए सीमा तय की है. एक दिन में 250 मिनट लोकल और एसटीडी कॉल किया जा सकता है वहीं 1000 मिनट एक हफ्ते में कॉल की जा सकती है. अगर यूजर इस दी गई कॉलिंग लिमिट पार करता है तो उसे 30 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज देना होगा.