नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी एयरटेल ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए डेटा वाला प्लान उतारा है. इस प्लान में यूजर को हर दिन 4 जीबी 3G/4G डेटा 28 दिनों के लिए मिलेगा.


ये प्लान जियो के 999 रुपये के प्लान को कड़ी टक्कर देने के लिए उतारा गया है. जिसमें जियो बस 90 जीबी डेटा देता है वहीं एयरटेल अपने इस प्लान में 28 दिनों तक 3G/4G डेटा   साथ ही अनलिमिटेड लोकल-एसडीटी कॉलिंग मिलेगी.


हालांकि एयरटेल यूजर को ये देखना होगा कि वो इस प्लान के लिए योग्य हैं या नहीं. इसके लिए एयरटेल की वेबसाइट पर रिचार्जड सेक्शन में जाएं या MyAirtel एप में जाकर भी कस्टमर ये जांच सकते हैं.


इसके बाद 999 रुपये में ये रिचार्ज करके 4 जीबी हर दिन डेटा पा सकेंगे. इस तरह 999 रुपये में एयरटेल यूजर्स को 112 जीबी डेटा दे रहा है.


इसी रेंज में रिलायंस जियो के प्लान की बात करें तो जियो 999 रुपये में 90 दिनों के लिए 90 जीबी डेटा और अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉलिंग का मजा दे रहा है.