नई दिल्लीः देश में सस्ती कीमत पर फास्ट स्पीड डेटा देने की जंग छिड़ गई है. रिलायंस जियो की एंट्री ने टेलीकॉम सेक्टर में डेटा वॉर बड़ा दिया है. इस प्रतिस्पर्धा को देखते हुए अब देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने नई तकनीक पेश की है. इस तकनीक के जरिए एयरटेल के कस्टमर्स 3G डेटा पैक के रिचार्ज पर 4G स्पीड का मजा ले सकेंगे. एयरटेल ने दिल्ली एनसीआर में अपना नेटवर्क अपग्रेड किया है और रविवार से अपग्रेडेड मोबाइल नेटवर्क काम करना शुरु हो चुका है.


एयरटेल ने अपने बयान में बताया, “एयरटेल ने डुअल करियर्स टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल शुरू किया है. अब 2100 मेगाहर्ट्ज बैंड में दो 5 मेगाहर्ट्ज कैरियर की स्पेक्ट्रम को जोड़ा जाएगा. एयरटेल पहली ऐसी कंपनी है जिसने दिल्ली-एनसीआर में डुअल करियर्स टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल शुरू किया है. इतना ही नहीं, बयान के मुताबिक इस अपग्रेड टेक्नोलॉजी से वॉयस और डेटा कैपेसिटी में भी बढ़त होगी.


इस तकनीक की मदद से ग्राहक 3G नेटवर्क पर भी 4G जैसी डेटा स्पीड का लाभ ले सकेंगे. यह तकनीक मोबाइल डिवाइस और नेटवर्क के बीच बैक-एंड एंगेजमेंट को बेहतर बनाने मदद करता है. इससे यूजर्स के मोबाइल की बैटरी लाइफ भी बढ़ जाती है. दिल्ली एनसीआर में एयरटेल के 11.43 मिलियन (1.14 करोड़) ग्राहक हैं.