टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल ने अपनी सस्ती दर के 97 रुपये के प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है. एयरटेल ने इस प्लास को 129 रुपये और 148 रुपये के प्लान के साथ-साथ लॉन्च किया था. हालांकि, इस प्लान ने ग्राहकों को ज्यादा लाभ नहीं मिल पा रहा था, जिस वजह से कंपनी ने इसे बदलने का मन बनाया है.


इस रेंज में एयरटेल की सीधे टक्कर रिलाइंस जियो के 98 रुपये वाले प्रीपेड प्लान से हो रही थी, जो 28 दिनों की वैधता के साथ 2 जीबी डेटा प्रदान करता है. जबकि एयरटेल 97 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 14 दिनों की वैधता में 500 एमबी डेटा का ही लाभ मिल पाता था. ऐसा हो सकता है कि जियो के इस प्रीपेड प्लान से मिल रही टक्कर की वजह से एयरटेल को अपने प्लान में बदलाव करना पड़ा हो. बहरहाल, अब एयरटेल के ग्राहक 97 रुपये के प्लान में बदली हुई सुविधा का आंनद उठा सकते हैं.


बदले हुए 97 रुपये के एयरटेल के प्लान में क्या है खास?


97 रुपये के बदले हुए प्लान में एयरटेल की तरफ से यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 500 एमबी 4जी/3जी/2जी डेटा और 300 एसएमएस की सुविधा दी जा रही है. ये सभी स्कीम्स पर 14 दिनों की वैधता दी जाएगी. इस प्लान को बदलने से पहले कंपनी 14 दिन की वैधता में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 2 जीबी डेटा और 300 एसएमएस की सर्विस दे रहा था.


एयरटेल की तरफ से बदले हुए इस प्लान की तुलना यदि जियो के 98 रुपये वाले प्लान से करें तो जियो के इस प्लान में 28 दिनों के लिए दो जीबी डेटा की सुविधा मिल रही है. यहां तक कि टॉक टाइम की वैधता भी 28 दिनों की. इस मुकाबले एयरटेल का बदला हुआ प्लान थोड़ा फीका जरूर नजर आता है.