नई दिल्ली: टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने टीवी के लिए नए कीमत वाले चैनल्स की घोषणा की है जिसे 1 फरवरी से नए नियम के अनुसार लागू कर दिया जाएगा. इसके बाद यूजर्स जो चैनल देखना चाहते हैं उसके लिए उन्हें सिर्फ उसी चैनल के पैसे देने होंगे. इसी को देखते हुए सभी डिजिटल ऑपरेटर्स अपने चैनल्स की नई लिस्ट जारी कर चुके हैं.


एयरटेल डिजिटल टीवी ने भी अपने चैनल्स की नई कीमतों का एलान कर दिया है जहां सब्क्राइबर्स को अब चैनल चुनने में आसानी होगी. नए नियम के अनुसार एयरटेल वेबसाइट या माय एयरटेल एप में जाकर या फिर कस्टमर केयर को कॉल कर यूजर्स चैनल स्विच कर सकते हैं. वहीं सर्विस प्रोवाइडर अब अपने यूजर्स को QR कोड की मदद से भी चैनल चुनने का विकल्प दे रहा है.


एयरटेल डिजिटल टीवी यूजर्स इसे चैनल 998 पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं जहां वो ब्रॉडकास्टर्स पैक को चुन सकते हैं. वहीं वो वेल्यू और मंथली रिचार्ज वेल्यू पैक भी ले सकते हैं. चैनल और पैक सेलेक्शन के बाद यूजर्स को QR कोड स्कैन करना होगा और उसे 54325 पर भेज देन होगा. यूजर्स को QR कोड स्कैन करने के लिए फोन का कैमरा या फिर किसी एप का इस्तेमाल करना होगा. वहीं कैसे और क्या करें इसके लिए यूजर्स चैनल नंबर 999 पर जाकर पूरी जानकारी पा सकते हैं.