एयरटेल आज भारत में लॉन्च कर सकती है VoLTE सर्विस
नई दिल्ली: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी आज अपनी वॉयस ओवर लॉन्ग टर्म एवोल्यूशन ( VoLTE ) सर्विस को शुरू कर सकती है. एयरटेल की तरफ से शुरू की जाने वाले वीओएलटीई सेवा की घोषणा कंपनी के आज होने वाले इवेंट में हो सकती है.
हालांकि, एयरटेल की तरफ से वीओएलटीई सेवा के आगाज के बारे में अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन एपल इंडिया के सपोर्ट पेज एयरटेल की वीओएलटीई सर्विस के बारे में जानकारी मिली है. इस बात से अनुमान लगाया जा रहा है कि आज शाम तक एयरटेल की तरफ से अपनी वीओएलटीई सर्विस की शुरुआत की जा सकती है.
पिछले काफी वक्त से इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि एयरटेल जल्द ही वीओएलटीई सर्विस शुरू कर सकता है. ऐसे में इस सेवा की शुरुआत होना किसी सरप्राइज की तरह नहीं है.
आपको बता दें कि देश से सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी की ओर से दिल्ली और मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में इस पिछलों कुछ महीनों से वीओएलटीई सर्विस का ट्रेल भी चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि चौथी तिमाही के नतीजों के बाद एयरटेल की तरफ से अपने यूजर्स को वीओएलटीई सेवा देने के बारे में प्लान बनाया.
आपको बता दें कि अभी तक भारत में जियो एकलौती ऐसी कंपनी है जो कि अपने यूजर्स को वीओएलटीई सर्विस मुहैया करवाती है. इस समय देशभर में करीब 12 करोड़ जियो यूजर्स हैं.
जानें, क्या होती है VoLTE सर्विस
वीओएलटीई ऐसी मोबाइल कॉलिंग सर्विस होती है जिसके जरिए यूजर्स का कॉल डेटा के फॉर्म में कनेक्ट रहता है. वीओएलटीई सर्विस में यूजर्स को बिना डेटा कनेक्शन के वीडियो कॉल करने का विकल्प भी मिलता है. इसकी कॉल क्वालिटी साधारण कॉल की तुलना में ज्यादा बेहतर होती है.
वीओएलटीई सर्विस की शुरुआत के साथ एयरटेल देश में यह सेवा देने वाली दूसरी कंपनी बन जाएगी. माना जा रहा है कि वोडाफोन भी जल्द ही इस सेवा को लॉन्च कर सकता है. हालांकि, इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.