नई दिल्लीः भारती एयरटेल और जियो के बीच विवाद और भी ज्यादा बढ़ गया है. एयरटेल ने जियो के खिलाफ कंपीटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) का दरवाजा खटखटाया है. एयरटेल ने जियो की शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि रिलायंस जियो अपना एकाधिकार बनाने के लिए प्रीडेटरी प्राइसिंग का सहारा ले रही है.


Livemint की रिपोर्ट के मुताबिक सीसीआई को लिखी चिट्ठी में भारती एयरटेल ने लिखा है कि ' रिलायंस जियो की फ्री स्ट्रैटजी ने टेलीकॉम सेक्टर की प्रतिस्पर्धा को कमजोर कर दिया है.कंपनी का ये गैर-प्रतिस्पधात्मक रवैया है. ये एक ऐसी बिजनेस स्टैटजी है जिससे बाजार पर अपना दबदबा बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा खत्म करने की कोशिश की जा रही है. जो पिछले चार महीनों (अक्टूबर2016-दिसंबर2017) में बढ़ी है.'


आपको बता दें कि हाल ही में ट्राई ने रिलायंस जियो के हैप्पी न्यू ईयर ऑफर को क्लीन चिट दी है. ट्राई ने TDSAT के बताया कि ये ऑफर कंपनी के शुरुआती ऑफर (वेलकम ऑफर) से अलग है. ये उसका एक्सटेंसन नहीं है. इस लिए ये नियमों को तौर पर जायज है. आपको बता दें कि एयरटेल , वोडाफोन और आइडिया जियो के फ्री ऑफर को चैलेंज कर चुकी है साथ ही ट्राई की भूमिका पर भी सवाल उठाया गया था.


ट्राई के मुताबिक ट्राई ने टैरिफ दरों की समीक्षा की और पाया कि ये दर नियमों व मौजूदा टैरिफ दर आदेशों के अनुकूल ही है.


क्या है जियो का मौजूदा ऑफर?


जियो के यूजर्स को मार्च 2017 तक फ्री वायस कॉलिंग, फ्री डेटा मिलेगा. वेलकम ऑफर को भी कंपनी ने बढ़ा दिया है और इसे ‘हैप्पी न्यू ईयर ऑफर’ का नाम दिया है जिसके तहत कंपनी के सभी 50 लाख से ज्यादा यूजर्स मार्च 2017 तक फ्री सेवा का लाभ ले सकेंगे. कंपनी ने ऐलान किया है कि अब हर दिन जियो यूजर्स को FUP लिमिट मिलेगी जिसके तहत ‘हैप्पी न्यू ईयर ऑफर में एक दिन 1 जीबी डेटा मिलेगा जो खत्म होने पर यूजर को स्पीड थोड़ी स्लो मिलेगी. आपको बता दें वेलकम ऑफर में इस डेटा की लिमिट हर दिन 4 जीबी थी. 1 जीबी डेटा खत्म होने के बाद भी आप 4G स्पीड पा सकेंगे. इसके लिए आपको बूस्टर पैक खरीदना होगा. 1 जीबी डेटा के लिए 51 रुपये तो 6 जीबी डेटा के लिए 301 रुपये कस्टमर्स को दोने होंगे.