नई दिल्ली: रिलायंस जियो के 509 रूपये के प्रीपेड प्लान को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने अपना नया प्लान लॉन्च किया है. एयरटेल ने 558 रूपये का अपना प्लान लॉन्च किया है जिसमें ग्राहको को रोजाना 3 जीबी डेटा मिलेगा. प्लान की वैधता 82 दिनों के लिए होगी. एयरटेल ने इस प्लान के साथ और अधिक ऑफर्स भी दिए हैं. तो वहीं अगर हम जियो के 509 रूपये के प्लान की बात करें तो जियो 28 दिनों के लिए रोजाना 4 जीबी डेटा दे रहा है. जियो के इस प्लान के बाद टेलीकॉम कंपनियों के बीच जंग छिड़ गई है.
क्या है एयरटेल का 558 रूपये का प्लान?
एयरटेल के 558 रूपये के प्लान में ग्राहकों को 82 दिनों के लिए कुल 246 जीबी 3जी/ 4जी डेटा मिलेगा. जहां यूजर्स रोजाना 3 जीबी डेटा पा सकते हैं. इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स भी मिल रही है. तो वहीं प्लान के साथ 100 एसएमएस भी. आपको बता दें कि इस प्लान की पूरी जानकारी आप एयरटेल.इन पर जाकर ले सकते हैं.
Jio का प्रीपेड 509 रूपये का प्लान
जियो अपने प्रीपेड प्लान 509 रूपये में 112 जीबी 4 जी हाई स्पीड डेटा दे रहा है. 509 रूपये के जियो के प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों के लिए 112 जीबी हाई स्पीड डेटा दिया जा रहा है. जहां यूजर्स को रोजाना 4 जीबी डेटा मिलेगा. डेली लीमिट खत्म होने के बाद यूजर्स के नेट की स्पीड 64 केबीपीएस हो जाएगी. इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल और रोमिंग की भी सुविधा मिलती है. वहीं इस प्लान के साथ यूजर्स जियो एप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में पा सकते हैं वो भी एक साल के लिए. प्लान में 100 एसएमएस की भी सुविधा दी गई है जिसकी वैधता 28 दिनों के लिए हैं.