नई दिल्लीः एयरटेल ने नया टैरिफ प्लान उतारा है. 82 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में हर दिन 2 जीबी डेटा दिया जा रहा है. ये प्रीपेड प्लान डेली डेटा लिमिट के साथ आता है. आईपीएल को लेकर जियो और बीएसएनएल के प्लान के जवाब में इसे उतारा गया है.


499 रुपये कीमत वाले इस प्लान में लोकल, एसटीडी और फ्री रोमिंग कॉल दी गई है साथ ही इसमें 100 मैसेज हर दिन दिए जाते हैं. 2 जीबी हर दिन के हिसाब से इस प्लान में कुल 164 4G/3G जीबी डेटा मिल रहा है. इस तरह से एक जीबी की कीमत यूजर को महज 3 रुपये पड़ेगी.


इसबार एयरटेल ने अनलिमिटेड वॉयस कॉल के लिए शर्त रखी है. इसमें 300 मिनट हर दिन और 1000 मिनट एक सप्लाह के लिए फ्री कॉलिंग मिनट दिए जाएंगे. इस लिमिट के बाद कंपनी 30 पैसे/मिनट के हिसाब ये ग्राहकों से पैसे वसूलेगी.


जियो के IPL 2018 स्पेशल प्लान की बात करें तो इसमें 251 रुपये में नया प्लान लॉन्च किया है जिसमें 51 दिन के लिए 102 जीबी डेटा दिया जा रहा है. इसके अलावा BSNL ने प्रीपेड मोबाइल यूजर्स के लिए आईपीएल स्पेशल रिचार्ज पैक की घोषणा की है. नए स्पेशल प्लान में यूजर्स को 248 रुपये में 153 जीबी डेटा दिया जा रहा है. आईपीएल टूर्नामेंट के दौरान प्लान की वैधता 51 दिनों के लिए होगी. इस प्लान में प्रतिदिन 3 जीबी की एफयूपी सीमा है.


कुल मिलाकर एयरटेल का ये प्लान सबसे अधिक वैद्यता के साथ आता है नतीजतन इसमें डेटा भी ज्यादा ग्राहकों को मिल रहा है.