एयरटेल दे रहा है Pixel 2 और Pixel 2XL खरीदने का बेहतरीन मौका, महज 10,599 रुपये में पाएं ये फोन
गूगल पिक्सल 2 और पिक्सल 2XL को खरीदने का बेहतरीन मौका टेलीकॉम कंपनी एयरटेल दे रही है. ये दोनों ही स्मार्टफोन को 10,599 रुपये की डाउन पेमेंट करके पाया जा सकता है.
![एयरटेल दे रहा है Pixel 2 और Pixel 2XL खरीदने का बेहतरीन मौका, महज 10,599 रुपये में पाएं ये फोन Airtel offering Google Pixel 2 and Pixel 2 XL starting at Rs 10599, Here's the whole offer एयरटेल दे रहा है Pixel 2 और Pixel 2XL खरीदने का बेहतरीन मौका, महज 10,599 रुपये में पाएं ये फोन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/21200327/pixel.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः बाजार में उपलब्ध सबसे बेहतरीन एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में शुमार गूगल पिक्सल 2 और पिक्सल 2XL को खरीदने का बेहतरीन मौका टेलीकॉम कंपनी एयरटेल दे रही है. ये दोनों ही स्मार्टफोन को 10,599 रुपये की डाउन पेमेंट करके पाया जा सकता है. पिक्सल 2 और पिक्सल 2 को कंपनी ने साल 2017 अक्टूबर महीने में लॉन्च किया है.
क्या है ऑफर एयरटेल के इस ऑफर के तहत पिक्सल 2 का 64 जीबी वर्जन एयरटेल के ऑनलाइन स्टोर पर 10,599 रुपये की डाउनपेमेंट के साथ उपलब्ध है. इसके बाद कस्टमर तो 18 महीनों तक 2,799 रुपये का इंस्टॉलमेंट भरना होगा. वहीं इसके 128 जीबी मॉडल को खरीदने के लिए 12,599 रुपये का डाउन पेमेंट करना होगा. इसके बाद 18 महीने तक कस्टमर 2799 रुपये का भुगतान करना होगा.
अब बात करते हैं पिक्सल 2XL की. पिक्सल 2XL के 64 जीबी वर्जन को खरीदने के लिए 15,599 रुपये का डाउनपेमेंट करना होगा, इसके बाद 18 महीनों तक 2799 रुपये का इंस्टॉलमेंट 18 महीनों तक भरना होगा. इसके 128 जीबी मॉडल को खरीदने के लिए कस्टमर को 22,599 रुपये का डाउनपेमेंट करना होगा और 28 महीनों तक 2799 का इंस्टॉलमेंट देना होगा.
ये दोनों फोन एयरटेल के ऑफर्स के साथ आते हैं , इनकी खरीद पर एयरटेल टीवी का फ्री सब्सक्रिप्शन, फ्री एमेजन प्राइम सब्सक्रिप्श 12 महीनों के लिए दिया जाएगा. इसके अलावा फ्री हैंडसेट डैमेज प्रोटेक्शन एक साल के लिए दिया जाएगा. इन स्मार्टफोन पर 18 महीनों तक फ्री टेरिफ प्लान दिए जाएंगे. इस प्लान में 50 जीबी डेटा हर महीने और अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉल दी जाएंगी.
क्या है Pixel 2 और Pixel 2XL में खास
पिक्सल 2 में 5 इंच की स्क्रीन दी गई है वहीं पिक्सल 2 XL में 6 इंच की स्क्रीन दी है. इन फोन का डिस्प्ले एज-टू-एज डिस्प्ले तो नहीं है लेकिन ये डिस्प्ले फोन के फ्रंट पैनल को लगभग पूरी तरह कवर करता है. पिक्सल 2 की रिजॉल्यूशन 1080 पिक्सल है वहीं इसके बड़े वर्जन की डिस्प्ले रिजॉल्यूशन 2880x1440 पिक्सल है.
दोनों ही स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 4 जीबी की रैम दी गई है. इसके अलावा ये दो स्टोरेज वैरिएंट 64 जीबी और 128 जीबी में आते हैं.
दोनों ही फोन वाटरप्रूफ डिजाइन के साथ आते हैं और IP 67 सर्टिफाइड है. ये फोन मेटल और ग्लास बॉडी के साथ आते हैं. कैमरा की बात करतें तो इन स्मार्टफोन्स में dual-pixel सेंसर तकनीक का इस्तेमाल किया है. पिक्सल 2 और 2XL में 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो F1.8 अपर्चर औऱ ऑप्टिकल अमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है. वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)