नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनियों में इन दिनों सस्ते टैरिफ प्लान को लेकर जो मारधाड़ मची हुई है वो किसी से छिपी हुई नहीं है. इसी कड़ी में अब एयरटेल ने एक नया टैरिफ प्लान पेश किया है. माना जा रहा है कि एयरटेल अपने इस नए प्लान से रिलायंस जियो के एक खास प्लान को टक्कर दे सकता है.


एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स के लिए बड़ी सौगात है. ये प्लान 199 रुपये का है. इसके तहत सभी 4G/3G/2G के यूजर्स को 1 जीबी डाटा मिलेगा. साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉल भी मिलेगी. टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक ये पैक प्रीपेड यूजरों के लिए मान्य होगा और इसकी वैलेडिटी 28 दिन की होगी.


हालांकि, यूजर्स के लिए यहां पर एक रिस्ट्रिक्शन होगा. इस पैक में यूजर को एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 300 मिनट और हफ्ते में 1200 मिनट तक बात करने की छूट होगी.


इसके साथ ही एयरटेल ने एक और प्लान लांच किया है जो 178 रूपए का होगा. ये प्लान नए कस्टमर्स के लिए लांच किया गया है. यूजर्स को इस प्लान के तहत 4G/3G/2G में 1 GB डाटा के साथ अनलिमिटेड लोकल और स्टडी कॉल करने की छूट होगी. इस पैक की वैलेडिटी भी 28 दिन होगी. नए यूजर्स के लिए आने वाला यह ऑफर पहले और दूसरे रिचार्ज पर ही लागू होगा.


ये नया पैक रिलायंस जियो के उस प्लान से कंपटीशन में देखा जा रहा है जिसमें जियो ने 149 रूपए के रिचार्ज पर 2GB डाटा और अनलिमिटेड वॉयल कॉल की छूट दे रखी है.


हाल ही में एयरटेल ने एक और प्लान लांच किया है जिसमें 999 रूपए के रिचार्ज पर 112 GB डाटा मिलेगा. इस पैक के साथ अनलिमिटेड लोकल और स्टडी कॉल की छूट है. ये सारे ऑफर एयरटेल की माय एयरटेल एप पर उपलब्ध है. एप के ऑफर सेक्शन में क्लिक करने पर सारे ऑफर आपको देखने को मिल जाएंगे.