नई दिल्लीः देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने सैमसंग इंडिया के साथ साझेदारी की है. ये साझेदारी एयरटेल के 'मेरा पहला 4G स्मार्टफोन' मुहिम का हिस्सा है जिसके तहत एयरटेल सैमसंग के 4G स्मार्टफोन किफायती कीमत में उपलब्ध कराएगी.


इसके लिए एयरटेल ने सैमसंग की पॉपुलर बजट J सीरीज को चुना है. J सीरीज स्मार्टफोन के चार टॉप मॉडल गैलेक्सी J2 (2017), गैलेक्सी J5 प्राइम, J7 प्राइम और J7 प्राइम प्रो पर एयरटेल कैशबैक ऑफर दे रहा है.


कैसे मिलेगा कैशबैक


इन डिवाइस पर एयरटेल के मौजूदा और नए कस्टमर 1500 रुपये कैशबैक ऑफर पा सकते हैं. स्मार्टफोन पर यूजर को 199 रुपये का रिचार्ज हर महीने 24 महीनों तक कराना होगा. 12 महीनों तक कम से कम 2500 रुपये का रिचार्ज कराने के बाद ग्राहक को पहला 300 रुपये का कैशबैक मिलेगा. इसके बाद अगले 12 महीने तक फिर ये रिचार्ज कराते रहना होगा और अगले 12 महीने पूरे होने पर 1200 रुपये का कैश बैक मिलेगा. इस तरह यूजर को कुल 1500 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है.



Samsung Galaxy  J2 (2017)


कीमत- 6,990रु.
कैशबैक- 1500 रु.
इफेक्टिव कीमत- 5,490 रु.
फीचर्स
स्क्रीन-4.7 इंच
प्रोसेसर- 1.3GHz quad-core
रैम- 1 जीबी
स्टोरेज-8 जीबी (एक्सपेंडेबल)
कैमरा- 5MP रियर, 2MP फ्रंट
बैटरी-2000mAh



Samsung Galaxy  J5 Prime
कीमत- 11,990रु.
कैशबैक- 1500 रु.
इफेक्टिव कीमत- 10,490 रु.


फीचर्स
स्क्रीन- 5 इंच
प्रोसेसर- 1.4GHz quad-core
रैम- 2 जीबी
स्टोरेज-16 जीबी (एक्सपेंडेबल)
कैमरा- 13MP रियर, 5MP फ्रंट
बैटरी- 2400mAh



Samsung Galaxy  J7 Prime


कीमत- 13,900रु.
कैशबैक- 1500 रु.
इफेक्टिव कीमत- 12,400 रु.


फीचर्स
स्क्रीन- 5.5 इंच
प्रोसेसर- 1.6GHz octa-cor
रैम- 3 जीबी
स्टोरेज-16 जीबी (एक्सपेंडेबल)
कैमरा- 13MP रियर, 8MP फ्रंट
बैटरी- 3300mAh



Samsung Galaxy  J7 Pro
कीमत- 19,900 रु.
कैशबैक- 1500 रु.
इफेक्टिव कीमत- 18,400 रु.


फीचर्स
स्क्रीन- 5.5 इंच
प्रोसेसर- 1.6GHz octa-cor
रैम- 3 जीबी
स्टोरेज-16 जीबी (एक्सपेंडेबल)
कैमरा- 13MP रियर, 8MP फ्रंट
बैटरी- 3300mAh