Airtel का मास्टरस्ट्रोकः जियो फोन के जवाब में उतारा 1249 रु. में 4G स्मार्टफोन
एयरटेल ने अपने ' मेरा पहला स्मार्टफोन' मुहिम बढ़ाते हुए सेलकॉन के साथ मिलकर नया 4G स्मार्टफोन उतारा है. सेलकॉन स्टार 4G+ स्मार्टफोन को एयरटेल 1249 रुपये की इफेक्टिव कीमत में दे रहा है
![Airtel का मास्टरस्ट्रोकः जियो फोन के जवाब में उतारा 1249 रु. में 4G स्मार्टफोन Airtel Offers Celkon Star 4G+ at an Effective Price of Rs. 1,249 Airtel का मास्टरस्ट्रोकः जियो फोन के जवाब में उतारा 1249 रु. में 4G स्मार्टफोन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/22174852/AIRTEL3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः टेलीकॉम कंपनियों के बीच सस्ते 4G फोन लॉन्च करने की होड़ मची हुई है. ऐसे में एयरटेल ने अपने ' मेरा पहला स्मार्टफोन' मुहिम बढ़ाते हुए सेलकॉन के साथ मिलकर नया 4G स्मार्टफोन उतारा है. सेलकॉन स्टार 4G+ स्मार्टफोन को एयरटेल 1249 रुपये की इफेक्टिव कीमत में दे रहा है. सामान्य तौर पर इसकी कीमत 2,999 रुपये है.
1249 रुपये में सेलकॉन स्टार 4G+ को पाने के लिए कस्टमर को इस स्मार्टफोन को एयरटेल का सिम के साथ तीन साल तक इस्तेमाल करना होगा.
कैसे पाएं ऑफर एयरटेल सब्सक्राइबर को कैशबैक पाने के लिए किसी तरह के मंथली रिचार्ज की सीमा नहीं तय की गई है लेकिन 36 महीनों तक सब्सक्राइबर को 6000 रुपये का रिचार्ज कराना होगा या 18 महीने में 3000 रुपये का रिचार्ज कराना होगा. 18 महीने के बाद कस्टमर को 500 रुपये का कैशबैक मिलेगा इसके बाद 36 महीने पूरे होने पर 1000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. इस तरह कुल 1500 रुपये ग्राहको को वापस मिल जाएंगे.
आपको बता दें कि हाल ही में कार्बन के साथ मिलकर A1 इंडियन और A41 पावर स्मार्टफोन भारत में उतार चुका है. जिसकी इफेक्टिव कीमत 1,799 और 1,849 रुपये है.
क्या है स्टार 4G+ में खास? एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ओएस वाले सेलकॉन स्टार 4G+ में 4 इंच की स्क्रीन दी गई है. इसमें 1.3GHz क्वार्ड कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ ही इसमें 512 एमबी की रैम और 4 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं.
कैमरा की बात करें तो इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन में 3.2 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे फीचर दिए गए है. इसे पावर देने के लिए 1800mAh की बैटरी दी गई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)