नई दिल्लीः भारती एयरटेल अपने प्रीपेड ग्राहकों को नोकिया 2 और नोकिया 3 स्मार्टफोन की खरीद पर 2,000 रुपये तक का कैशबैक दे रही है. भारती एयरटेल की HMD ग्लोबल के साथ ये साझेदारी 'मेरा पहला स्मार्टफोन' मुहिम का हिस्सा है. इस ऑफर में नोकिया 2 4,999 रुपये की प्रभावी कीमत में खरीदा जा सकता है.
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘भारती एयरटेल और HMD ग्लोबल ने ग्राहकों को सस्ते 4G स्मार्टफोन उपलब्ध कराने के लिए भागीदारी की है. इसके तहत एयरटेल अब नोकिया2 और नोकिया3 पर 2,000 रुपये तक का कैशबैक देगी.’’
कैसे मिलेगा कैशबैक
दोनों स्मार्टफोन के साथ एयरटेल का 169 रुपये का रीचार्ज प्लान होगा. जिसमें ग्राहक को प्रतिदिन 1 जीबी 4G डेटा और अनलिमिटेड एसटीडी कॉल की सुविधा मिलेगी.
हालांकि इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को दोनों फोन बाजार कीमत पर खरीदने होंगे और 2,000 रुपये का कैशबैक उनके एयरटेल वॉलेट में आएगा. यह 36 महीने के दौरान दो किस्तों में दिया जाएगा.
इसके लिए 169 रुपये का हर महीने का रिचार्ज कराते हुए ग्राहक 18 महीने में कम से कम 3500 रुपये का रिचार्ज कराना होगा जिसपर पहला कैशबैक 500 रुपये का मिलेगा. इसके अलावा 19वां महीने से लेकर 36 महीने तक 3500 रुपये का कम से कम रिचार्ज कराने पर 1000 रुपये का दूसरा कैशबैक मिलेगा. इस तरह कुल 2000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा.
नोकिया 2 के स्पेसिफिकेशन
भारत में नोकिया 2 की कीमत 6,999 रुपये है. नोकिया 2 मेटल फ्रेम और कर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है. स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट ओएस के साथ आता है जो एंड्रॉयड 8.0 ओरियो में अपग्रेडेबल होगा.
नोकिया 2 में 5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 720x1280 पिक्सल है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ा हाईलाइट इसका बैटरी बैकअप है. इसमें 41000mAh की बैटरी दी गई है. HMD ग्लोबल का दावा है कि एकबार चार्ज करने पर नोकिया 2 की बैटरी 2 दिन तक चल सकती है.
इसमें स्नैपड्रैगन 212 प्रोसेसर और 1 जीबी रैम दी गई है. 8 जीबी इंटरनल मैमोरी वाले इस स्मार्टफोन की मैमोरी 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. कंपनी का दावा है कि इस कीमत में नोकिया 2 पहला स्मार्टफोन है जो गूगल असिस्टेंट के साथ आता है.
बात फोटोग्राफी फ्रंट की बात करें तो इसमें LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
नोकिया 3 की कीमत भारत में 9,499 रुपये है. नोकिया 3 7.0 नॉगट ओएस पर काम करता है. डिवाइस के साथ यूजर्स को गूगल फोटोज़ एप पर अनलिमिटेड क्लाउड स्टोरेज मिलती है. इस स्मार्टफोन में 5 इंच स्क्रीन दी गई है जिसमें 720×1280 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला IPS डिस्प्ले है. 1.3GHz क्वार्ड कोर मीडियाटेक प्रोसेसर वाला ये स्मार्टफोन 2 जीबी रैम के साथ आएगा. इसमें 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे बढ़ा कर 128 जीबी किया जा सकता है.
नोकिया 3 में 8 मेगापिक्सल का रियर औऱ फ्रंट कैमरा है. इस डिवाइस में 2650mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टीविटी की बात करें तो इसमें 4G LTE की सुविधा होगी.