जियो, वोडाफोन सभी को पीछे छोड़ एयरटेल बना 4G स्पीड में नंबर वन: OpenSignal
लंबे वक्त बाद सर्विस के मामले में एयरटेल यूजर्स के लिए अच्छी खबर आई है.
नई दिल्लीः लंबे वक्त बाद सर्विस के मामले में एयरटेल यूजर्स के लिए अच्छी खबर आई है. भारत में 4G और 3G डाउनलोड स्पीड के मामले में एयरटेल , रिलायंस जियो और वोडाफोन को पछाड़ते हुए नंबर वन की जगह पर काबिज हो गया है.
ओपेन सिग्नल की लेटेस्ट रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक 4G और 3G डाउनलोड स्पीड के मामले में एयरटेल भारत में सबसे आगे है और 4G एवलेबिलिटी के मामले में रिलायंस जियो सबसे आगे है. देश के सभी 4G नेटववर्क प्रोवाइडर्स मिलाकर 65% तक LTE उपलब्धता देते हैं.
एयरटेल की 4G डाउनलोड स्पीड की बात करें तो ये 9.31 Mbps के साथ नंबर वन है, आईडिया 7.27 Mbps स्पीड के साथ नंबर दो, वोडाफोन 6.98 Mbpsके साथ तीन पर है तो रिलायंस जियो सबसे पीछे 5.13 Mbps स्पीड के साथ है. रिलायंस के लिए ये रिपोर्ट झटके से कम नहीं है क्योंकि अबतक ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक जियो एवरेज डाउनलोड स्पीड में नंबर वन रहा है.
हालांकि 4G एक्सेस और एवलेबिलिटी के मामले में रिलायंस जियो सबसे आगे है. यानी देश में सबसे ज्यादा जगहों पर रिलायंस जियो 4G नेटवर्क दे रहा है. जियो की 4G LTE की एवलेबिलिटी 96.4% है.
ओपेनसिग्नल ने इस रिपोर्ट के लिए रिसर्च दिसंबर 2017 से फरवरीन 2018 के बीच किया है.