नई दिल्लीः एयरटेल पेमेंट बैंक के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर शशि अरोड़ा ने आधार नंबर के गलत इस्तेमाल के आरोपों के बीच अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
16 दिसंबर को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की ओर से आधार नंबर के गलत इस्तेमाल मामले में कंपनी के E-KYC लाइसेंस को अस्थायी तौर पर सस्पेंड कर दिया है. UIDAI ने एयरटेल और एयरटेल पेमेंट्स बैंक दोनों का ही लाइलेंस सस्पेंड किया था लेकिन गुरुवार को प्राधिकरण ने कुछ शर्तों के साथ 10 जनवरी तक एयरटेल को E-KYC वेरिफिकेशन की मंजूरी दे दी है. लेकिन पेमेंट्स बैंक का E-KYC वेरिफिेशन लाइसेंस अबतक सस्पेंड है.
कंपनी ने कहा, "शशि अरोड़ा कंपनी के साथ साल 2006 से ही नेतृत्व की भूमिका में जुड़े हुए थे. वे एयरटेल के लिए काफी अहम थे और उन्होंने कंपनी के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है."
बयान में कहा गया, "उन्होंने कंपनी के डीटीएच कारोबार को मजबूत किया और एयरटेल पेमेंट बैंक की आधारशिला रखी. अब शशि ने कंपनी को छोड़कर बाहर के अवसरों पर आगे बढ़ने का फैसला किया है. हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं."