एयरटेल पेमेंट्स बैंक में बचत खाते पर 7.25 फीसदी ब्याज
नई दिल्लीः एयरटेल पेमैंट्स बैंक में बचत खाते पर 7.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा और वो भी रोज खाते में बचे पैसे के आधार पर. दूसरी ओर भारती एयरटेल के मुखिया सुनील भारती मित्तल ने माना कि जियो की मुफ्त सेवा से सभी टेलिकॉम कंपनियों पर असर पड़ा है.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भारती एयरटेल के पेमेंट बैंक को देशव्यापी स्तर पर लांच किया. ये देश का पहला पेमेंट बैक है. बैंकिंग की इस नयी व्यवस्था में एक लाख रुपये से ज्यादा जमा नहीं किया जा सकता. साथ ही पेमेंट बैंक कर्ज नहीं दे सकते. कंपनी के मुताबिक, उनके पेमेंट बैंक में
- बचत खाता सिर्फ तीन मिनट में खुलेगा औऱ वो भी बिना किसी दस्तावेज के. बस आपके पास आधार होना चाहिए, क्योंकि इसी के आधार पर आपकी पड़ताल पूरी की जाएगी.
- ये खाते देश भर में ढ़ाई लाख से भी ज्यादा बैंकिंग प्वाइंट पर खोले जा सकते हैं. बाद में इसकी संख्या बढ़ाकर 6 लाख करने की योजना है.
- पड़ोस के किराने की दुकान पर पैसा जमा कराना और निकालना सभव हो सकेगा. कंपनी ने देश भर में ऐसे 50 लाख दुकानदारों को शामिल करने की योजना बनायी है.
- मोबाइल नंबर ही खाता नंबर होगा.
- खाते में जमा रकम पर सवा सात फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
भारती एटंरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा ये ब्याज दर शुरुआती ऑफर है. बाजार की परिस्थितियों के मुताबिक इसमें फेरबदल होता रहेगा. इस ब्याज दर का कुछ हिस्सा कंपनी बतौर सब्सिडी देगी. मित्तल को उम्मीद है वो अपने 27 करोड़ से भी ज्यादा मोबाइल ग्राहको में से कम से कम 10 करोड़ को पेमेंट बैंक का ग्राहक बनाने में कामयाब होंगे.
इस मौके पर मोबाइल बाजार में बढ़ते मुकाबले और खास तौर पर रिलायंस जियो के आने के बाद बाजार की स्थिति पर भी चर्चा हुई. सुनील मित्तल ने माना कि जियो के आने से पूरे बाजार पर असर पड़ा है, हालांकि एय़रटेल पर ज्यादा असर नहीं पड़ा. उन्होने कहा कि जब कोई मुफ्त सेवा देता है तो बाकी कंपनियो के मार्जिन वगैरह पर तो असर पड़ता है. जियो के आने से बाजार पर असर बिल्कुल पड़ा है. लेकिन एयरटेल पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ा
जियो की मुफ्त सेवा को लेकर एय़रटेल समेत तमाम कंपनियों ने टेलिकॉम डिस्प्यूट अपेलेट ट्राइब्यूनल यानी टीडीसेट में याचिका दाखिल कर रखी है. इस मामले की अगली सुनवाई पहली फरवरी को होगी वहीं जियो की मुफ्त सेवा 31 मार्च तक जारी है.