नई दिल्ली: एयरटेल हमेशा अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए बेहतरीन प्लान्स लेकर आता रहता है. हाल ही में टेलीकॉम जाएंट प्रीपेड यूजर्स के लिए 76 रुपये का रिचार्ज प्लान का एलान किया था. हालांकि ये प्लान सिर्फ उन यूजर्स के लिए ही है जो पहली बार एयरटेल नेटवर्क में जुड़ने के बाद अपना रिचार्ज करवाते हैं.
वहीं इस दौरान एयरटेल 550 रुपये के नीचे भी कई शानदार प्लान्स दे रहा है. 35 रुपये की कीमत से प्रीपेड प्लान की शुरूआत हो रहा है जहां 169 रुपये के प्लान में हाई स्पीड इंटरनेट के साथ अनलिमिटेड एसटीडी और लोकल, रोमिंग कॉल्स की सुविधा मिल रही है. तो चलिए नजर डालते हैं कुछ प्लान्स और बेनिफिट्स पर.
पहला है 169 रुपये का प्लान जहां यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल, लोकल और एसटीडी, रोमिंग की सुविधा मिल रही है. प्लान में 1 जीबी का हाई स्पीड इंटरनेट भी है तो वहीं 100 लोकल और नेशनल एसएमएस वो भी रोजाना. प्लान की वैधता 28 दिनों की है. दूसरा प्लान है 249 रुपये का जहां अनलिमिटेड कॉलिंग है. प्लान की वैधता 28 दिनों की है. साथ में एसएमएस भी मुफ्त है.
इस दौरान 399 रुपये का प्रीपेड प्लान भी है जो 88 दिनों की वैधता के साथ आता है. इस प्लान में यूजर्स को 1.4 जीबी डेटा मिल रहा तो वहीं 100 एसएमएस भी. साथ में अनलिमिटेड कॉल की भी सुविधा है. वहीं 448 रुपये के रिचार्ज की अगर बात करे तो हर दिन यूजर्स को 1.5 जीबी डेटा मिलता है तो वहीं 100 नेशनल एसएमएस भी. प्लान की वैधता 82 दिनों की है.
अंतिम प्लान है 509 रुपये है जहां सिर्फ 90 दिनों की वैधता मिलती है. यूजर्स को यहां 100 एसएमएस भी मिलता है. प्लान की वैधता 90 दिनों की है. इस प्लान में रोजाना यूजर्स को 1.4 जीबी डेटा मिलता है जिसमें अनलिमिटेड लोकल एसटीडी कॉल की भी सुविधा है.