एयरटेल का नया धमाका, 399 रुपये वाले प्लान में मिलेगा अब 84GB डेटा
एयरटेल के इस प्लान की वैलिडिटी बढ़ाकर 84 दिन कर दी गई है. अब 84 दिन तक प्लान में हर दिन 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल दी जाएगी.
![एयरटेल का नया धमाका, 399 रुपये वाले प्लान में मिलेगा अब 84GB डेटा Airtel Revised Rs. 399 Prepaid Pack Now Offers 1GB Data Per Day for 84 Days एयरटेल का नया धमाका, 399 रुपये वाले प्लान में मिलेगा अब 84GB डेटा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/13170259/airtel33.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए जबरदस्त खबर लेकर आया है. कंपनी ने अपने 399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को एकबार फिर रिवाइज किया है. इससे पहले जनवरी की शुरुआत में एयरटेल ने इस प्लान तो रिवाइज करते हुए इसकी वैलिडिटी 28 दिन से बढ़ा कर 70 दिन कर दिया था. अब कंपनी ने इस प्लान की वैलिडिटी बढ़ाकर 84 दिन कर दी है.
एयरटेल के 399 रुपये वाले इस प्लान में हर दिन 1 जीबी 3G/4G डेटा हर दिन मिलेगा. इसके साथ ही अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉल और 100 मैसेज हर दिन मिलेंगे. प्लान के अपग्रेड होने के बाद इसकी वैद्यता 84 दिन के लिए हो गई है.
अब एयरटेल का ये प्लान रिलायंस जियो से बेहतर ऑफर के साथ आता है. जियो के 398 प्लान की बात करें तो इसमें हर दिन ग्राहक को 1.5 जीबी डेटा मिल रहा है, वहीं एयरटेल अपने ग्राहकों को हर दिन 1 जीबी डेटा देता है. अनलिमिटेड डेटा के साथ हर दिन 100 मैसेज और फ्री जियो एप सब्सक्रिप्शन जियो अपने ग्राहकों को दे रहा है. खास बात ये कि जियो का ये प्लान 70 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है वहीं एयरटेल 399 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है.
इसके अलावा एयरटेल का 199 रुपये वाला प्लान उन ग्राहकों के लिए है जो एक महीने की वैद्यता चाहते हैं. एयरटेल के 199 रुपये वाले प्लान में हर दिन 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलेगी . इसके साथ ही 100 मैसेज हर दिन ग्राहक को फ्री दिए जाएंगे. ये प्लान 28 दिन की वैद्यता के साथ आएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)