नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनी रोजाना अपने प्रीपेड प्लान में बदलाव कर रही है तो वहीं दूसरी कंपनियों को टक्कर देने के लिए नए ऑफर की भी शुरूआत की जा रही है. वोडाफोन ने हाल ही में 169 रुपये का प्रीपेड प्लान की शुरूआत की थी तो वहीं अब कंपनी ने 199 रुपये और 399 रुपये को बदला है. इसे देखते हुए एयरटेल ने भी 199 रुपये के प्लान में बदलवा किया है.


एयरटेल प्रीपेड रिचार्ज की कीमत 199 रुपये है और ये 22 सर्कल में उपलब्ध है. प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है जहां यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा मिलती है वो भी बिना किसी एफयूपी के. तो वहीं 100 एसएमएस भी. यूजर्स को 1.5 जीबी डेटा दिया जा रहा है जहां वो कुल 42 जीबी डेटा डाउनलोड कर सकते हैं. इससे पहले प्लान में यूजर्स को कुल 1.4 जीबी डेटा दिया जा रहा था.


199 रुपये के प्रीपेड प्लान में वोडाफोन 1.5 जीबी डेटा देता है जहां आपको 28 दिनों के लिए कुल 42 जीबी डेटा मिलता है. प्लान में अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग के साथ अनलिमिटेड एसएमएस की भी सुविधा है.


एयरटेल के अलावा, वोडाफोन आउटगोइंग कॉल्स पर भी FUP लगा रहा है. तो वहीं डेली कॉल 250 मिनट जबकि हफ्ते में कुल 1000 मिनट मिलते हैं. एक बार FUP खत्म होने पर यूजर्स को 1.2 पैसे पर सेकेंड की दर से देने होंगे तो वहीं एक मिनट के लिए 1 रुपये. जबकि डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 50 पैसे प्रति MB हो जाएगी.