नई दिल्ली: एयरटेल ने अपने 649 रूपये वाले पोस्टपेड प्लान को रिलॉन्च किया है.  649 वाले इस प्लान को 'बेस्ट सेलिंग पोस्टपेड प्लान के रूप में दिखाया गया है जिसे मायप्लान इन्फिनिटी के अंतर्गत डाला गया है.  इस प्लान में यूजर्स को जहां पहले 30 GB 3G/4G डाटा मिलता था तो वहीं अब यूजर्स 50 GB डाटा का लुत्फ उठा सकेंगे.


एयरटेल का यह प्लान जियो के 509 रूपये और 799 रूपये के पोस्टपेड प्लान को टक्कर देने के लिए लाया गया है, जहां यूजर्स को प्रतिदिन 2 GB लिमिट के साथ 60 GB डेटा और 3 GB रोजाना लिमिट के साथ 90 GB डाटा मिल रहा है.


एयरटेल के इस नए 649 रूपए वाले प्लान में यूजर्स को 50 GB डेटा तो मिलेगा ही साथ में अनलिमिटेड कॉल्स और आउटगोइंग रोमिंग भी फ्री होगी. इस प्लान में रोलओवर की भी सुविधा दी गई है यानी की अगर कोई यूजर पूरा डेटा एक महीने में खत्म नहीं कर पाता है तो बचा हुआ डाटा अगले महीने यूजर के अकाउंट में जोड़ दिया जाएगा.


एयरटेल अपने इस प्लान के साथ और भी अतिरक्त लाभ दे रहा हैं, जहां यूजर को एक मुफ्त ऐडऑन की सुविधा मिलती है. वहीं इस प्लान में और भी कई अन्य सुविधाएं दी गई हैं जहां उपयोगकर्ता अपने प्राथमिक खाते में अपने बच्चे के पोस्टपेड प्लान को जोड़ सकता है. 649 रूपये वाले इस प्लान में और भी अधिक ऑफर्स को ऐड किया गया है जिसमें आपको एक साल के अमेजन सब्सक्रिप्शन के साथ विंक टीवी का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलता हैं, जहां आप लाइव टीवी, मूवी और हैंडसेट डैमेज प्रोटेक्शन जैसी सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं.


आपको बता दें कि हाल ही में एयरटेल ने अपने नए 499 रूपये वाले पोस्टपेड प्लान को फिर से लांच किया था. इस प्लान में आपको अनलिमिटेड लोकल, STD और इनकमिंग/ आउटगोइंग कॉल्स तो मिलता ही है साथ में रोलओवर की सुविधा भी दी गई है. तो वहीं अगर डाटा की बात करें तो 40 GB 3G/4G डाटा के साथ 1 साल का अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन भी 30 दिनों के लिए मुफ्त मिलता है.