Airtel ने रोलआउट किया 129 रुपये, 249 रुपये के प्रीपेड प्लान, जियो के 149 रूपये और 299 रूपये से सीधी टक्कर
129 रूपये के अगर प्लान की बात करें तो इस दौरान एयरटेल अनलिमिटेड कॉलिंग दे रहा है और साथ में रोजाना 100 एसएमएस भी. प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है जहां यूजर्स को 2जीबी डेटा मिलता है.
नई दिल्ली: टेलीकॉम सेक्टर के बीच डेटा वॉर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. कंपनियां अपने यूजर्स को अपनी तरफ खींचने के लिए रोजाना नए आकर्षक प्लान्स लेकर आ रही है. हाल ही में बीएसएनएल ने दो पहले से मौजूद प्रीपेड प्लान में बदलाव किया तो वहीं अब एयरटेल ने भी दो नए प्रीपेड प्लान रोलआउट किए हैं. एयरटेल ने दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं जिसमें 129 रूपये और 249 रूपये है. दोनों प्लान जियो के 149 रूपये और 299 रूपये के प्लान से टक्कर लेंगे.
129 रूपये के अगर प्लान की बात करें तो इस दौरान एयरटेल अनलिमिटेड कॉलिंग दे रहा है और साथ में रोजाना 100 एसएमएस भी. प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है जहां यूजर्स को 2जीबी डेटा मिलता है. इसके असावा यूजर्स को एयरटेल टीवी और विंक म्यूजिक का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.
वहीं दूसरी तरफ 249 रुपये के प्लान की अगर बात करें तो यहां यूजर्स को कुछ अलग मिलता है. प्लान में अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग की सुविधा है तो वहीं रोजाना 100 एसएमएस भी. ऑफर में यहां आपको रोजाना 2 जीबी डेटा औऱ 28 दिनों की वैधता मिलती है. प्लान में एयरटेल टीवी और विंक म्यूजिक का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी है. हालांकि प्लान का मेन हाइलाइट इसका कॉम्प्लिमेंट्री जीवन बीमा है जो 4 लाख रुपये का है. इसको लेने के लिए यूजर्स की उम्र 18 से 54 साल के बीच होनी चाहिए.
जियो के प्लान
149 और 299 रूपये का प्लान
149 रूपये में अनलिमिटेड लोकल एसटीडी कॉल और रोजाना 1.5 जीबी डेटा के साथ 100 एसएमएस. ये सबकुछ 28 दिनों के लिए.
299 रूपये के प्लान में रोजाना 3 जीबी डेटा और 100 एसएमएस साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 28 दिनों की वैधता. इसके अलावा जियो एप्स मुफ्त.