नई दिल्ली: एयरटेल अपने टेलीकॉम कस्टमर्स के बाद अब ब्रॉडबैंड यूजर्स को भी लुभाने में लगी हुई है. टेलीकॉम कंपनी अपने ब्रॉडबैंड के ग्राहकों को 20% तक का डिस्काउंट दे रही है. जो यूजर एयरटेल का मंथली ब्रॉडबैंड प्लान अगले एक साल तक के लिए लेंगे उन्हें 20% तक की छूट दी जाएगी. वहीं, 6 महीने के लिए मंथली प्लान लेने पर कंपनी 15% तक की छूट दे रही है. ये ऑफर पूरे देश के ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए होगा.



ये ब्रॉडबैंड ऑफर एक्स्ट्रा डेटा बेनेफिट के साथ आते हैं, साथ ही रोलओवर की सुविधा भी दी जा रही है. एयरटेल के ब्रॉडबैंड प्लान में 300Mbps इंटरनेट स्पीड दी जा रही है. एयरटेल का 300Mbps वाला प्लान अब 1758 रुपये में उपलब्ध होगा, इस प्लान के लिए पहले 2199 रुपये लिए जा रहे थे. ध्यान रहे ये नई कीमत दिल्ली के कस्टमर्स के लिए ही तय की गई है. इस प्लान में हाई स्पीड के साथ 1200 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एक साल के लिए एमेजन प्राइम सब्सकिप्शन मिलेगा.


अगर कस्टर ये प्लान 6 महीने के लिए लेता है तो उसे इस सारी सुविधाओं के लिए 1866 रुपये देने होंगे. जिसमें 200 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एक साल के लिए एमेजन प्राइम सब्सकिप्शन मिलेगा.
इस तरह एयरटेल के 899 रुपये, 1099 रुपये और 1299 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान पर भी छूट मिल रही है. एयरटेल के इन प्लान में बोनस डेटा का लाभ कस्टमर 31 अक्टूबर 2018 तक किए गए रिचार्ज पर उठा सकते हैं. ये ऑफर सभी सर्किलों में उपलब्ध होगा. हालांकि ये संभव है कि कुछ प्लान की कीमत सर्किलों के हिसाब ये अलग हो सकती है.