नई दिल्ली: जियो और वोडाफोन को टक्कर देने के लिए एयरटेल अपना नया प्लान लेकर आया है. एयरटेल ने 168 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है जहां यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 1 जीबी डेटा और 100 एसएमएस की सुविधा भी. लेकिन इस प्लान में कोई भी एफयूपी लिमिट की सुविधा नहीं दी गई है. यूजर्स चाहें तो वो कितना भी कॉल कर सकते हैं. प्लान की वैधता 28 दिनों के लिए है.


टेलीकॉम टॉक के एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी प्लान के साथ हेलो ट्यून की भी सुविधा दे रही है. बता दें कि 168 रुपये का प्लान एयरटेल के सभी सर्कल के लिए लागू है. रिपोर्ट में ये कहा गया है कि प्लान सिर्फ दिल्ली, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए लागू है. जहां इसकी वैधता सिर्फ 20 दिनों की है. वहीं अगर ठीक इसी तरह के अगर प्लान की बात करें तो 199 रुपये का प्लान है जिसमें यूजर्स को 28 दिनों की वैधता के साथ, अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 एसएमएस और 1.4 जीबी डेटा मिलता है.


वोडाफोन ने भी कुछ इस तरह का प्लान लॉन्च किया है जिसकी कीमत 159 रुपये है. वहीं जियो भी 149 रुपये का रिचार्ज लेकर आया है जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस और रोजाना 1.5 जीबी डेटा मिलता है.