नई दिल्ली: एयरटेल ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए नया प्रीपेड रिचार्ज निकाला है जहां प्लान की कीमत सिर्फ 195 रुपये है. नए पैक में यूजर्स को रोजाना 1.25 जीबी 4 जी डेटा दिया जाएगा. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल की भी सुविधा है जहां प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिन है. इस प्लान में यूजर्स को कुल 35 जीबी डेटा मिलता है. हालांकि यहां एसएमएस की सुविधा नहीं दी जा रही है. फिलहाल ये प्लान सिर्फ कुछ सर्कल के लिए ही उपलब्ध हैं जिसमें आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्कल शामिल है.
टेलीकॉम टॉक के एक रिपोर्ट के अनुसार ये प्लान केरल में भी उपलब्ध है लेकिन फिलहाल इसे एयरटेल की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं करवाया गया है. अब देखनी वाली बात होगी कि एयरटेल ये प्लान दूसरे टेलीकॉम सर्कल में उपलब्ध करवाती है या नहीं.
पिछले हफ्ते एयरटेल ने 168 रुपये का रिचार्ज पेश किया था जो सिर्फ कुछ सर्कल के लिए ही उपलब्ध था. ये पैक बेनिफिट्स के साथ आते थे जिसमें यूजर्स को रोजाना 1 जीबी 2जी/ 3जी/ 4जी डेटा की सुविधा मिल रही थी. साथ में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस की भी सुविधा था. वहीं 195 रुपये के रिचार्ज उन यूजर्स के लिए था जिनको ज्यादा डेटा की जरूरत थी. जबकि 168 रुपये का रिचार्ज एसएमएस वालों के लिए.
टेलीकॉम जाएंट जियो और एयरटेल के 195 और 198 रुपये के रिचार्ज की अगर बात करें तो यहां भी यूजर्स को 2 जीबी 4 जी डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस की सुविधा मिलती है. हालांकि यहां सबसे बेस्ट प्लान वोडाफोन का है. जुलाई के महीने में वोडाफोन में अपने 199 रुपये के प्लान में बदलाव किया था जहां यूजर्स को 2.8 जीबी डेटा मिल रहा है तो वहीं अलिमिटेड कॉल. फिलहाल इस प्लान में एसएमएस की सुविधा नहीं है. प्लान की वैधता 28 दिनों के लिए है.